एक और घोटाला, IDBI बैंक के मैनेजर पर 445 करोड़ के घाटाले का आरोप, CBI ने दर्ज किया केस

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 23, 2018 22:52 IST2018-03-23T22:50:23+5:302018-03-23T22:52:01+5:30

बैंक मैनेजर के साथ अन्य 30 लोगों पर भी केस दर्ज है। मामला दक्षिण चेन्नई स्थित आईडीबीआई की बशीराबाग शाखा का है।

CBI files case against ex general manager with 30 persons in Rs 445 crore fraud of IDBI | एक और घोटाला, IDBI बैंक के मैनेजर पर 445 करोड़ के घाटाले का आरोप, CBI ने दर्ज किया केस

एक और घोटाला, IDBI बैंक के मैनेजर पर 445 करोड़ के घाटाले का आरोप, CBI ने दर्ज किया केस

चेन्नई, 23 मार्च;  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आईडीबीआई (  IDBI) बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर बट्टू रामा राव और 30 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन लोगों पर बैंक के  445.32 करोड़ के घोटाले का आरोप है। सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक इन उक्त लोगों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और मत्स्य खेती ऋण हासिल किए जाने का आरोप है। 

अधिकारियों के मुताबिक इन पर आरोप है कि 2009-10, 2010-11 और 2011-12 में 21 एग्रीगेटर ग्रुप के 220 लोगों ने मिलकर 192.98 करोड़ का ऋण लिया था। इन 220 लोगों ने बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर बट्टू रामा राव से साजिश के तहत फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर यह लोन लिया था। सिर्फ इतना ही नहीं इन्होंने कर्ज के लिए जमानत का मूल्य भी बढ़ाचढ़ाकर दिखाया था। 


जिसके बाद 30 सितंबर 2017 तक इन कर्जदारों का बकाया बढ़कर 445.32 करोड़ रुपये हो गया। सीबीआई के मुताबिक लोन लेने वाले लोगों ने बट्टू रामा राव के साथ सांठगांठ कर बैंक से कर्ज लिया। इस वक्त राव दक्षिण चेन्नई के आईडीबीआई बैंक की बशीराबाग ब्रॉन्च में कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें- PNB के बाद एक और घोटाला, नीरव मोदी की तरह बैकों को करोड़ों का चूना लगा विदेश भागा भूपेश जैन

सीबीआई के मुताबिक लिए गए लोन का इस्तेमाल उन उद्देश्यों के लिए नहीं किया गया, जिसके लिए यह लिया गया था। शिकायत पत्र के मुताबिक कर्ज राशि बैंक द्वारा कर्जदारों के खातों में डाली गई जिसे बाद में व्यक्तिगत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके बाद इस रकम का इस्तेमाल मत्स्य पालन के लिए नहीं बल्कि निजी कामों के लिए किया गया। 

Web Title: CBI files case against ex general manager with 30 persons in Rs 445 crore fraud of IDBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chennaiचेन्नई