पुरानी अर्थव्यवस्था में पूंजीगत निवेश बढ़ेगा, 2023 में अच्छी वृद्धि रहने की उम्मीदः एमपीसी सदस्य

By भाषा | Updated: December 26, 2021 14:08 IST2021-12-26T14:08:52+5:302021-12-26T14:08:52+5:30

Capital investment will increase in old economy, expect good growth in 2023: MPC member | पुरानी अर्थव्यवस्था में पूंजीगत निवेश बढ़ेगा, 2023 में अच्छी वृद्धि रहने की उम्मीदः एमपीसी सदस्य

पुरानी अर्थव्यवस्था में पूंजीगत निवेश बढ़ेगा, 2023 में अच्छी वृद्धि रहने की उम्मीदः एमपीसी सदस्य

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने रविवार को उम्मीद जताई कि अब से कुछ तिमाहियों के बाद पुरानी अर्थव्यवस्था में भी पूंजीगत निवेश बढ़ेगा और अगले वित्त वर्ष में भी ठीक-ठाक वृद्धि बनी रहेगी।

जाने-माने अर्थशास्त्री वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि मुद्रास्फीति चिंता का विषय है लेकिन अभी मुद्रास्फीति के स्तर से कहीं अधिक चिंता की बात इसकी निरंतरता है।

वर्मा ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था और इसकी वृद्धि के अनुमानों को लेकर मैं काफी आशावादी हूं। ऐसी उम्मीद है कि अगले वर्ष 2022-23 में भी अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियां महामारी-पूर्व के स्तर से भी आगे निकल चुकी हैं और बाकी के वित्त वर्ष में और सुधार होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि अगली कुछ तिमाहियों में पूंजीगत निवेश बढ़ने लगेगा और यह पुरानी अर्थव्यवस्था में भी बढ़ेगा।’’

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से अर्थव्यवस्था के समक्ष मौजूद खतरे के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वायरस के कुछ और स्वरूप भी सामने आ सकते हैं लेकिन टीकाकरण का दायरा बढ़ने के साथ आर्थिक वृद्धि के लिए जोखिम भी कम हो जाएगा।’’

वर्मा ने कहा कि चिंता की बात यह है कि मुद्रास्फीति कम होकर चार फीसदी के लक्ष्य तक नहीं आ रही बल्कि इसके काफी लंबे समय तक पांच फीसदी तक बने रहने का खतरा भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Capital investment will increase in old economy, expect good growth in 2023: MPC member

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे