Capgemini India CEO Ashwin Yardi: 90 या 70 घंटे नहीं, सप्ताह में 47.5 घंटे काम करो?, कैपजेमिनी इंडिया के सीईओ अश्विन यार्डी कर्मचारियों को ईमेल भेजने के भी खिलाफ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2025 16:36 IST2025-02-25T16:35:05+5:302025-02-25T16:36:29+5:30
Capgemini India CEO Ashwin Yardi: आईटी उद्योग के दिग्गज और इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति 70 घंटे के कार्य सप्ताह की वकालत कर रहे हैं।

file photo
Capgemini India CEO Ashwin Yardi: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी कैपजेमिनी इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विन यार्डी ने मंगलवार को प्रति सप्ताह 47.5 घंटे काम करने की वकालत की। वह सप्ताहांत में कर्मचारियों को ईमेल भेजने के भी खिलाफ हैं। उन्होंने यहां नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) में कहा, ‘‘साढ़े सैंतालीस घंटे हमारे यहां काम की अवधि प्रतिदिन करीब नौ घंटे और सप्ताह में पांच दिन है।’’ एक कर्मचारी ने यार्डी से पूछा था कि आदर्श रूप से प्रति सप्ताह कितना काम करना चाहिए।
इसके जवाब में उन्होंने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से उनका मार्गदर्शक सिद्धांत यह है कि सप्ताहांत में ईमेल न भेजें, जब तक कि ऐसा करना बहुत जरूरी न हो। यार्डी ने स्वीकार किया कि वह कभी-कभी सप्ताहांत में भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वह कर्मचारियों को ई-मेल भेजने से बचते हैं।
गौरतलब है कि आईटी उद्योग के दिग्गज और इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति 70 घंटे के कार्य सप्ताह की वकालत कर रहे हैं। दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने 90 घंटे के कार्य सप्ताह की पैरोकारी की है। इसी कार्यक्रम में नैसकॉम की चेयरपर्सन सिंधु गंगाधरन ने कहा कि परिणाम काम से अधिक मायने रखने चाहिए।