केनरी हेल्थ टेक्नोलॉजीज ने कोविड-19 की जांच विकसित करने के लिये डिवोक लैब्स के साथ गठजोड़ किया

By भाषा | Published: November 30, 2020 09:47 PM2020-11-30T21:47:11+5:302020-11-30T21:47:11+5:30

Canary Health Technologies collaborates with Divoc Labs to develop test of Kovid-19 | केनरी हेल्थ टेक्नोलॉजीज ने कोविड-19 की जांच विकसित करने के लिये डिवोक लैब्स के साथ गठजोड़ किया

केनरी हेल्थ टेक्नोलॉजीज ने कोविड-19 की जांच विकसित करने के लिये डिवोक लैब्स के साथ गठजोड़ किया

नयी दिल्ली, 30 नवंबर अमेरिका की कंपनी केनरी हेल्थ टेक्नोलॉजीज और डिवोक लैबोरेटरीज ने सोमवार को कहा कि उन्होंने सांस की जांच कर कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिये तेज व विश्वसनीय तरीका विकसित करने को लेकर गठजोड़ किया है।

कंपनियों ने एक बयान में कहा कि इसके लिये परीक्षण (क्लिनिकल ट्रायल) दिल्ली में होगा, जिसके लिये क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री- इंडिया के पास पंजीकरण किया जायेगा। परीक्षण के प्रोटोकॉल को गुड सोसायटी एथिकल रिसर्च की आचार समिति ने मंजूरी दी है।

कैनरी हेल्थ टेक्नोलॉजीज के सीईओ राज रेड्डी ने कहा, ‘‘हमारी अत्याधुनिक तकनीक कार्यस्थलों और अन्य स्थानों पर हर कुछ दिन पर तेज व आसान जांच करने में सक्षम बनाने वाली है।’’

बयान में कहा गया कि परीक्षण में 750 नमूनों का अध्ययन किया जायेगा। इन नमूनों में कोविड संक्रमित और संक्रमण मुक्त दोनों होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canary Health Technologies collaborates with Divoc Labs to develop test of Kovid-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे