कैडिला को दो खुराक वाले कोविड टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति मिली
By भाषा | Updated: October 5, 2021 20:37 IST2021-10-05T20:37:12+5:302021-10-05T20:37:12+5:30

कैडिला को दो खुराक वाले कोविड टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति मिली
नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने मंगलवार को कहा कि उसे उसके दो खुराक वाले कोविड-19 टीके- जेडवाईसीओवी-डी के तीसरे चरण का परीक्षण करने के लिए भारतीय दवा नियामक से अनुमति मिल गई है।
कंपनी को 20 अगस्त को तीन खुराक में दिये जाने वाले जेडवाईसीओवी-डी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से आपातकालीन उपयोग अधिकार (ईयूए) पहले ही मिल चुका है।
कैडिला हेल्थकेयर ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘कंपनी को दो-खुराक वाले कोविड टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।