बायजू राइट्स इश्यू के जरिए जुटाएगी 200 मिलियन डॉलर, इस प्रक्रिया से कंपनी में होगा विस्तार

By आकाश चौरसिया | Published: January 29, 2024 05:06 PM2024-01-29T17:06:37+5:302024-01-29T17:27:29+5:30

कंपनी को लगी चपत के बाद आज एडटेक फर्म बायजू के संस्थापक थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) के बोर्ड ने सोमवार को घोषित किया कि कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए 200 मिलियन डॉलर इकट्ठा करने जा रही है। यह कुल राशि लगभग 1,663 करोड़ रुपए है।

byjus to raise 200 million dollar from rights issue considering expanding through this process | बायजू राइट्स इश्यू के जरिए जुटाएगी 200 मिलियन डॉलर, इस प्रक्रिया से कंपनी में होगा विस्तार

फाइल फोटो

Highlightsकंपनी ने 200 मिलियन डॉलर इकट्ठा करने का जारी किया प्लानइस प्रक्रिया से कंपनी विस्तार करने पर कर रही विचारबायजू ने इस बात की जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से दिया

नई दिल्ली: बीते दिनों कंपनी को लगी चपत के बाद आज एडटेक फर्म बायजू के संस्थापक थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) के बोर्ड ने सोमवार को घोषित किया कि कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए 200 मिलियन डॉलर इकट्ठा करने जा रही है। यह कुल राशि लगभग 1,663 करोड़ रुपए है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टीएलपीएल द्वारा प्रस्तावित अधिकार जारी करने का उद्देश्य मौजूदा पूंजीगत व्यय के लिए शेयर बेचकर कंपनी इकट्ठा करने जा रही है। इस प्रक्रिया से कंपनी अपने सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति आसानी कर सकेगी। 

पिछले दिनों बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न ने वित्तीय वर्ष 2022 के लिए अपनी ऑडिटेड वित्तीय रिपोर्ट कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) को सौंप दी। परिचालन राजस्व 5014 करोड़ रुपए बताया गया, जिसमें घाटा 8,245 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। नियमाक फाइलिंग के अनुसार, बायजू का कुल राजस्व लगभग 5300 करोड़ रुपए था। बायजू की प्रेस रिलीज की मानें तो कंपनी के फाउंडर ने पिछले 18 महीनों में करीब 1.1 बिलियन डॉलर रुपए निवेश किए हैं।  

प्रेस रिलीज के अनुसर, कुछ रणनीतिक कदम उठाने से कुछ कीमतों में बदलाव हो सकता है और इस कारण कंपनी में विस्तार दिए जाने की बात सामने आ रही है। कंपनी ने मजबूत शेयरधारक मूल्य के लिए एक आसान रास्ता बनाने और आगे मूल्य हानि को रोकने के लिए पूंजी जुटाने के महत्व पर जोर दिया। पत्र में कंपनी की यात्रा में शेयरधारकों की अभिन्न भूमिका को स्वीकार किया गया और मौजूदा शेयरधारकों को पूंजी जुटाने में भाग लेने के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए इस राइट्स इश्यू का प्रस्ताव दिया गया। 

राइट्स इश्यू
राइट्स इश्यू वो होते हैं, जिससे कंपनी अपने फंड इकट्ठा करती है, इस प्रक्रिया में कोई भी कंपनी मौजूदा शेयरधारकों के अतिरिक्त शेयर को बेच देती है। यदि किसी व्यक्ति के पास रिकॉर्ड तिथि तक कंपनी के शेयर नहीं हैं, तो वह राइट्स इश्यू में भाग लेने के लिए पात्र नहीं है।

Web Title: byjus to raise 200 million dollar from rights issue considering expanding through this process

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे