Byjus: वित्तीय संकट गहराने के बाद संकट में बायजू!, संस्थापक रवींद्रन और पत्नी को हटा सकते हैं निवेशक, 20 करोड़ डॉलर का राइट्स इश्यू जारी, जानें आगे क्या
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2024 20:15 IST2024-02-21T20:13:42+5:302024-02-21T20:15:02+5:30
Byjus Ahead of EGM to oust CEO Raveendran: ‘‘हमने इस कंपनी को एक साथ बनाया है और मैं चाहता हूं कि हम सभी इस नवीनीकृत मिशन में शामिल हों।’’

file photo
Byjus Ahead of EGM to oust CEO Raveendran: शिक्षा-प्रौद्योगिकी मंच बायजू के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन ने बुधवार को कहा कि कंपनी का 20 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू को पूर्ण अभिदान मिल गया है और सभी शेयरधारक ‘नवीनीकृत मिशन’ का हिस्सा बनें। बायजू ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ ने 22 अरब डॉलर के अपने उच्च मूल्यांकन की तुलना में 99 प्रतिशत कम उद्यम मूल्यांकन पर 20 करोड़ डॉलर का राइट्स इश्यू जारी किया है। वित्तीय संकट गहराने के बाद इसका उद्यम मूल्य काफी घट गया है। रवींद्रन ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हमारे राइट्स इश्यू को पूरी तरह से खरीद लिया गया है और मैं शेयरधारकों के प्रति कृतज्ञ हूं। लेकिन मेरी सफलता का मानदंड राइट्स इश्यू में सभी शेयरधारकों की भागीदारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस कंपनी को एक साथ बनाया है और मैं चाहता हूं कि हम सभी इस नवीनीकृत मिशन में शामिल हों।’’
रवींद्रन ने कहा कि कंपनी राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाए गए धन के इस्तेमाल की निगरानी के लिए एक बाहरी एजेंसी को नियुक्त करेगी। इसके साथ ही रवीन्द्रन ने मूल्यांकन पर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘राइट्स इश्यू से पहले और बाद में कंपनी का स्वामित्व नहीं बदलता है। लिहाजा मूल्यांकन का सवाल ही अप्रासंगिक है क्योंकि मूल्य संरक्षण कायम रखा गया है।’’
उनकी टिप्पणी इस लिहाज से अहम है कि बायजू में संयुक्त रूप से लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों के एक समूह ने रवींद्रन के नेतृत्व पर कई तरह की गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए शीर्ष प्रबंधन को हटाने के लिए एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है।
इस संदर्भ में बायजू संस्थापक ने शेयरधारकों को संबोधित पत्र में कहा, ‘‘कुछ निहित स्वार्थी तत्व हमारे संबंधों को प्रतिकूल ढंग से पेश कर रहे हैं। टकराव से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है।’’ रवींद्रन पहले ही कंपनी के निदेशक मंडल के पुनर्गठन और दो गैर-कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की पेशकश कर चुके हैं।