ED ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया, बायजू रवींद्रन को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं

By आकाश चौरसिया | Published: February 22, 2024 01:27 PM2024-02-22T13:27:09+5:302024-02-22T13:42:25+5:30

ईडी ने बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर उन्हें देश छोड़ने से मना कर दिया है। इसके साथ अब वो विदेश यात्रा पर नहीं जा सकेंगे।

Byju Raveendran not allowed to go out of the country ED issues lookout circular | ED ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया, बायजू रवींद्रन को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय जांच एजेंसी ने बायजूस फाउंडर के विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी कियासर्कुलर में ईडी ने उन्हें देश छोड़ने से मना कर दियाईडी ने इससे पहले भी बायजूस फाउंडर को सूचना देने पर ऐसा ही सर्कुलर जारी किया था

बायजूस: बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन को देश से बाहर जाने पर प्रवर्तन निदेशालय ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश के बाद कंपनी के सामने एक और मुसीबत सामने आ खड़ी हुई है। केंद्रीय एजेंसी ने लुकआउट सर्कुलर ने 43 वर्षीय उद्योगपति के खिलाफ जारी कर दिया। इससे पहले, ईडी ने 'सूचना पर' एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिसका अर्थ था कि आव्रजन अधिकारी रवींद्रन की किसी भी विदेश यात्रा के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे, लेकिन अब उन्हें देश छोड़ने से रोका जा सकता है।

एडटेक फर्म एक समय करीब 20 बिलियन डॉलर की कंपनी हुआ करती थी, लेकिन आज उसकी कुल बाजार पूंजी में 90 फीसदी का तगड़ा झटका लगा है। एडटेक कंपनी में आखिर निवेशक सिर्फ एक मात्र डेलायट ही बचा था और उसने विपत्ति में कंपनी से हट चुकी है। बायजूस 1.2 बिलियन डॉलर के ऋण को लेकर अमेरिका में ऋणदाताओं के साथ कानूनी लड़ाई में भी फंसा हुआ है।

रवींद्रन पहले इंजीनियर थे, जिन्होंने कंपनी की मार्केट में बढ़त से लेकर संकट को देखा और इस कारण उन्होंने कंपनी के कई वर्कर्स को भी बाहर का रास्ता दिखाया। 

कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले से मिली थी राहत
बायजूस के शेयरधारकों के एक समूह ने रवींद्रन को बाहर करने और एक नया बोर्ड नियुक्त करने के लिए कल एक आम बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। लेकिन, एडटेक फर्म के संस्थापक को कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश से कुछ राहत मिली है, जिसमें कहा गया है कि बैठक में लिया गया कोई भी निर्णय अगली सुनवाई तक अमान्य होगा। बायजू ने कहा है कि यह बैठक केवल कंपनी के प्रबंधन, नियंत्रण और कामकाज को बाधित करने के लिए बनाई गई, जिससे आगे कार्य बाधित हो जाएं।

शेयर होल्डर ने फैसले पर पूरा सच बता दिया
कंपनी से जुड़े सूत्रों की मानें तो एक शेयर होल्डर ने एएफपी से बात करते हुए बताया कि कोर्ट ने निवेशकों की बैठक पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।  निवेशक ने कहा कि बैठक आयोजित की जाएगी और निवेशक अभी भी रवींद्रन को सीईओ पद से हटाने पर जोर देंगे।

Web Title: Byju Raveendran not allowed to go out of the country ED issues lookout circular

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे