Budget 2025: ‘स्वामी’ कोष की घोषणा?, 15000 करोड़ होंगे खर्च, 100000 घर खरीदारों को राहत!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2025 15:07 IST2025-02-01T15:07:08+5:302025-02-01T15:07:59+5:30

Budget 2025: केंद्र ने नवंबर 2019 में देश में रुकी हुई आवास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 'किफायती और मध्यम आय वाले आवास के लिए विशेष खिड़की' (स्वामी) नाम से एक कोष की घोषणा की थी।

Budget 2025 Announcement Swami fund Rs 15000 crore spent relief 100000 home buyers | Budget 2025: ‘स्वामी’ कोष की घोषणा?, 15000 करोड़ होंगे खर्च, 100000 घर खरीदारों को राहत!

file photo

Highlightsघर खरीदारों को राहत देना है, जिनके निवेश अटके हुए हैं। 15,000 करोड़ रुपये के नए ‘स्वामी’ कोष की घोषणा की। घर खरीदारों को चाबियां सौंप दी गई हैं।

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई घोषणा कर मिडिल क्लास, किसान और महिला को लुभाने की कोशिश की है। सीतारमण ने शनिवार को रुकी हुई आवास परियोजनाओं में एक लाख इकाइयों को पूरा करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के नए ‘स्वामी’ कोष की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य उन घर खरीदारों को राहत देना है, जिनके निवेश अटके हुए हैं। केंद्र ने नवंबर 2019 में देश में रुकी हुई आवास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 'किफायती और मध्यम आय वाले आवास के लिए विशेष खिड़की' (स्वामी) नाम से एक कोष की घोषणा की थी।

इस कोष प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक समूह की कंपनी एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड करती है। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पहले कोष की सफलता के बाद स्वामी कोष-2 की घोषणा की। वित्त मंत्री ने बताया कि स्वामी कोष-1 के तहत तनावग्रस्त आवास परियोजनाओं में 50,000 आवास इकाइयां पूरी हो चुकी हैं और घर खरीदारों को चाबियां सौंप दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि 2025 में 40,000 और इकाइयां पूरी की जाएंगी, जिससे मध्यम वर्ग के परिवारों को मदद मिलेगी। ये परिवार आवास ऋण पर ईएमआई (समान मासिक किस्त) का भुगतान कर रहे थे, साथ ही अपने मौजूदा आवास का किराया भी दे रहे थे।

सीतारमण ने कहा, ''इस सफलता के आधार पर, स्वामी कोष-2 को सरकार, बैंकों और निजी निवेशकों के योगदान के साथ एक मिश्रित वित्त सुविधा के रूप में स्थापित किया जाएगा।'' कुल 15,000 करोड़ रुपये के इस कोष का लक्ष्य अन्य एक लाख इकाइयों को तेजी से पूरा करना है।

Web Title: Budget 2025 Announcement Swami fund Rs 15000 crore spent relief 100000 home buyers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे