Budget 2024: 'पूर्वोदय योजना' क्या है, झारखंड समेत बिहार को मिली इसमें बड़ी सौगात, यहां जानें

By आकाश चौरसिया | Updated: July 24, 2024 10:20 IST2024-07-24T10:08:11+5:302024-07-24T10:20:37+5:30

Budget 2024: श के पूर्वी भाग के राज्य धन-संपदा से समृद्ध हैं और उनकी सांस्कृतिक परंपराएं मजबूत हैं। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के लिए योजना बनाई जा रही, जिसके तहत सरकार ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्रों में विकासित योजनाओं से सभी को जोड़ना है।

Budget 2024 What is Purvodaya Yojana Bihar including Jharkhand got big gift in | Budget 2024: 'पूर्वोदय योजना' क्या है, झारखंड समेत बिहार को मिली इसमें बड़ी सौगात, यहां जानें

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपांच राज्यों को इस योजना के तहत सरकार ने किया कवरसाथ ही आंध्र प्रदेश और बिहार को इसमें सम्मिलित किया गया हैफिलहाल इसमें इंफ्रा को बेहतर करने की बात की जा रही

Budget 2024: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का बजट संसद में पेश करते हुए पूर्वोदय योजना की घोषणा की, जिसमें उन्होंने 5 राज्यों को कवर करते हुए बिहार और आंध्र प्रदेश को इस प्लान के तहत शामिल किया। गौरतलब है कि एनडीए सरकार बनने में बिहार से 'जेडीयू' और आंध्र से 'टीडीपी' ने अहम भूमिका निभाई, जिसके तहत उन्हें ये स्पेशल पैकेज के अंर्तगत मिलाया गया।

बजट को पढ़ते हुए सीतारमण ने कहा, 'देश के पूर्वी भाग के राज्य धन-संपदा से समृद्ध हैं और उनकी सांस्कृतिक परंपराएं मजबूत हैं'। उन्होंने आगे कहा कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के लिए योजना बनाई जा रही है, जिसके तहत पूर्वोत्तर क्षेत्रों में विकासित योजनाओं से सभी को जोड़ना है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि 'पूर्वोदय' योजना क्षेत्र को विकसित भारत हासिल करने का इंजन बनाने के लिए मानव संसाधन विकास, बुनियादी ढांचे और आर्थिक अवसरों के सृजन को कवर करेगी। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इन पांच राज्यों का चयन करने के लिए किस पैमाने का उपयोग किया गया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'पूर्वोदय' का विचार पहली बार 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पारादीप में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एक रिफाइनरी को समर्पित करने के बाद सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया गया था।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्वी क्षेत्र में विकास को गति देने के तहत पूर्वोदय प्लान तैयार किया गया है। इससे प्रेरण मिलेगा और हाईवे, जल परियोजना और विद्युत परियोजना शामिल है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा..
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के पूर्वी क्षेत्र के विकास को नई गति देने के लिए बजट में 'पूर्वोदय' योजना की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा, "यह योजना इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, मानव संसाधन, रोजगार और आर्थिक विकास के अवसरों को नई ऊर्जा देगी और ये क्षेत्र विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।"

Web Title: Budget 2024 What is Purvodaya Yojana Bihar including Jharkhand got big gift in

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे