Budget 2024 Live Updates: बजट में सरकार की ये नौ प्राथमिकताएं हैं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 23, 2024 11:29 IST2024-07-23T11:28:00+5:302024-07-23T11:29:20+5:30

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री ने कहा कि खेती में उत्पादकता, रोजगार और क्षमता विकास, समग्र मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय , विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अधोसरंचना, नवाचार, शोध और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार पर सरकार की विशेष नजर है।

Budget 2024 Live Updates nine priorities of the government in the budget Finance Minister Nirmala Sitharaman | Budget 2024 Live Updates: बजट में सरकार की ये नौ प्राथमिकताएं हैं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश कर रही हैं

Highlightsबजट में सरकार की नौ प्राथमिकताएं हैं - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की आर्थिक वृद्धि अभी भी शानदार अपवाद बनी हुई है - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश कर रही हैं। संसद में अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने कहा कि इस बजट में सरकार की नौ प्राथमिकताएं हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि खेती में उत्पादकता, रोजगार और क्षमता विकास, समग्र मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय , विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अधोसरंचना, नवाचार, शोध और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार पर सरकार की विशेष नजर है।

नौ प्राथमिकताएं

1-खेती में उत्पादकता 
2. रोजगार और क्षमता विकास
3. समग्र मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय 
4. विनिर्माण और सेवाएं 
5. शहरी विकास
6. ऊर्जा सुरक्षा
7. अधोसरंचना
8. नवाचार, शोध और विकास
9. अगली पीढ़ी के सुधार

बजट भाषण में वित्तमंत्री ने कहा, मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है..."

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "भारत की आर्थिक वृद्धि अभी भी शानदार अपवाद बनी हुई है और आने वाले वर्षों में भी ऐसी ही रहेगी। भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है तथा 4% के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है..."

शिक्षा ऋण पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।"

Web Title: Budget 2024 Live Updates nine priorities of the government in the budget Finance Minister Nirmala Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे