सीतारमण ने की महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा, 7.5 प्रतिशत होगा ब्याज, बढ़ाई वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा

By मनाली रस्तोगी | Published: February 1, 2023 12:28 PM2023-02-01T12:28:39+5:302023-02-01T12:52:17+5:30

सीतारमण ने कहा कि महिलाओं के लिये महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी, ब्याज 7.5 प्रतिशत होगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी।

Budget 2023 Sitharaman announces Mahila Samman Bachat Patra limit of Senior Citizen Savings Scheme increased | सीतारमण ने की महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा, 7.5 प्रतिशत होगा ब्याज, बढ़ाई वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा

सीतारमण ने की महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा, 7.5 प्रतिशत होगा ब्याज, बढ़ाई वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को महिला सम्मान बचत पत्र- एकमुश्त नई लघु बचत योजना की घोषणा की। आम बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी।इसपर ब्याज 7.5 प्रतिशत होगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को महिला सम्मान बचत पत्र- एकमुश्त नई लघु बचत योजना की घोषणा की। उन्होंने आम बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी। महिलाओं को इसमें 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी। इसका मतलब कि अब वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत खाते में 30 लाख रुपये जमा कर सकेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार 2,200 करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर स्वच्छ संयंत्र कार्यक्रम शुरू करेगी। सीतारमण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि-स्टार्टअप इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कृषि उत्प्रेरक कोष भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अतिरिक्त लंबे स्टेपल वाले कपास की उपज बढ़ाने के लिए सरकार एक क्लस्टर-आधारित नजरिया अपनाएगी। सरकार हैदराबाद स्थित कदन्न अनुसंधान संस्थान का उत्कृष्टता केंद्र के रूप में समर्थन करेगी।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि पैन कार्ड का उपयोग निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणाली में पहचान पत्र के रूप में किया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि इससे व्यापार में आसानी होगी और कानूनी शासनादेश के माध्यम से सुविधा होगी। उन्होंने कहा, "सभी के लिए उपयुक्त दृष्टिकोण के बजाय जोखिम आधारित तत्काल को अपनाते हुए केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। वित्तीय क्षेत्र के नियामकों को डिजिटल इंडिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम केवाईसी प्रणाली के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।"

Web Title: Budget 2023 Sitharaman announces Mahila Samman Bachat Patra limit of Senior Citizen Savings Scheme increased

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे