Budget 2020: निर्मला सीतारमण का भाषण खत्म होते ही शेयर बाजार में हलचल, सेंसेक्स 599 अंक टूटा, निफ्टी भी गिरा

By रामदीप मिश्रा | Published: February 1, 2020 01:59 PM2020-02-01T13:59:34+5:302020-02-01T14:04:55+5:30

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद भवन में हल्दी जैसे पीले रंग की साड़ी में नजर आईं। वह चटख लाल रंग के बस्ते में बजट दस्तावेज लेकर लोकसभा पहुंचीं। उन्होंने आमजन के सामने सरकार के बजट का खाका रखा।

Budget 2020: Nirmala Sitharaman's speech, stock market, Sensex down 599 points, Nifty also falls | Budget 2020: निर्मला सीतारमण का भाषण खत्म होते ही शेयर बाजार में हलचल, सेंसेक्स 599 अंक टूटा, निफ्टी भी गिरा

शेयर बाजार (फाइल फोटो)

Highlightsवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (एक फरवरी) को लोकसभा में Budget 2020 (बजट 2020) को पेश किया। वित्तमंत्री का बजट भाषण खत्म होते ही शेयर मार्केट में भारी हलचल देखने को मिली है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (एक फरवरी) को लोकसभा में Budget 2020 (बजट 2020) को पेश किया। वित्तमंत्री का बजट भाषण खत्म होते ही शेयर मार्केट में भारी हलचल देखने को मिली है। बीएसई का सेंसेक्स 599 अंक टूटकर 40,124.40 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी भी 247.20 अंक के नुकसान से 11,781.90 अंक पर चल रहा था।

वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने से पहले सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त में था। वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पहले इसके 3.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था। 

इधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए कर कानूनों को सरल बनाने के लिए नयी वैकल्पिक व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था पेश की है। इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी। 2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा, लेकिन 12,500 रुपये की छूट बने रहने से इस सीमा तक की आय पर कर नहीं लगेगा। 

पांच से साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत, साढ़े सात से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10-12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 12.5 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 25 प्रतिशत की दर से आयकर का प्रस्ताव है। पंद्रह लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत की दर से आयकर लगेगा।

बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद भवन में हल्दी जैसे पीले रंग की साड़ी में नजर आईं। वह चटख लाल रंग के बस्ते में बजट दस्तावेज लेकर लोकसभा पहुंचीं। उन्होंने आमजन के सामने सरकार के बजट का खाका रखा और बताया कि इस बजट का लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, कारोबार मजबूत करना और अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति/जनजाति की सभी महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है। 

Web Title: Budget 2020: Nirmala Sitharaman's speech, stock market, Sensex down 599 points, Nifty also falls

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे