बजट 2018 सत्र की शुरुआत से पहले पहले नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार

By IANS | Published: January 29, 2018 10:31 AM2018-01-29T10:31:21+5:302018-01-29T12:44:53+5:30

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.92 अंकों की बढ़त के साथ 36106.36 पर खुला

Budget 2018: Share Market Sensex opens 188.42 points up at 36,232.48 | बजट 2018 सत्र की शुरुआत से पहले पहले नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार

बजट 2018 सत्र की शुरुआत से पहले पहले नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले नए रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे 263.00 अंकों की उछाल के साथ 36,313.44 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 64.85 अंकों की मजबूती के साथ 11,134.50 पर कारोबार करते देखे गए। 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.92 अंकों की बढ़त के साथ 36106.36 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.7 अंकों की मजबूती के साथ 11,079.35 पर खुला।



बता दें कि इससे पहले गुरूवार (25 जनवरी) को शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 111.20 अंकों की गिरावट के साथ 36,050.44 पर और निफ्टी 16.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.65 पर बंद हुआ था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.75 अंकों की तेजी के साथ 36208.39 पर खुला और 111.20 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 36,050.44 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,247.02 के ऊपरी और 35,823.35 के निचले स्तर को छुआ था।

Web Title: Budget 2018: Share Market Sensex opens 188.42 points up at 36,232.48

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे