किसान संगठनों के समर्थन में आगे आये बीएसएनएल के कर्मचारी
By भाषा | Updated: December 7, 2020 18:25 IST2020-12-07T18:25:00+5:302020-12-07T18:25:00+5:30

किसान संगठनों के समर्थन में आगे आये बीएसएनएल के कर्मचारी
नयी दिल्ली, सात दिसंबर बीएसएनएल कर्मचारी संघ ने सोमवार को कहा कि वह कृषि कानूनों को निरस्त करने की किसान संगठनों की मांग का पूरी तरह से समर्थन करता है।
संसद के मानसून सत्र में पारित नये कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
संघ ने एक बयान में कहा, ‘‘बीएसएनएल कर्मचारी संघ (बीएसएनएलईयू) संसद के हालिया सत्र में पारित कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे किसानों का पूरी तरह से समर्थन कर रहा है।’’
उसने कहा, ‘‘बीएसएनएल कर्मचारी संघ पूरी तरह से किसान संगठनों की इन आशंकाओं से सहमति रखता है कि हाल ही में पारित कृषि कानून फसलों पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था को समाप्त कर देंगे।’’
संघ ने मंगलवार को दोपहर के भोजन के समय पूरे देश में अपने सदस्यों और जिला शाखाओं से प्रदर्शन का आह्वान किया है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस, राकांपा, द्रमुक, सपा, टीआरएस और वामपंथी दलों समेत विपक्ष किसानों के आठ दिसंबर के भारत बंद के आह्वान का समर्थन कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।