लाइव न्यूज़ :

बीएसएनएल 2023-24 से आ सकती है लाभ में: संसदीय समिति

By भाषा | Updated: March 11, 2021 20:07 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 11 मार्च घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल को वित्त वर्ष 2023-24 से लाभ में आने की उम्मीद है। यह पुनरूद्धार पैकेज के तहत प्रस्तावित योजनाओं और रणनीतियों के क्रियान्वयन पर निर्भर करेगा। संसदीय समिति की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई परिचालन के स्तर पर लाभ में है।

सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘बीएसएनएल ने कहा है कि उसे 2023-24 से लाभ में आने की उम्मीद है। यह पुनरूद्धार पैकेज के तहत प्रस्तावित भूमि संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने के साथ सेवाओं से पूर्ण रूप से राजस्व और नकदी प्रभाव पर निर्भर करेगा।’’

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हालांकि बीएसएनएल ईबीआईटीडीए के लिहाज से लाभ में है।’’ईबीआईटीडीए का मतलब ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और ‘एमोटाईजेशन’ से पूर्व आय से है।

सरकार ने अक्टूबर 2019 में बीएसएनएल और एमटीएनएल को पटरी पर लाने की पुनरूद्धार योजना को मंजूरी दे दी। इसमें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, 4जी स्पेक्ट्रम के लिये समर्थन, प्रमुख और गैर-प्रमुख संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाना (बेचना या पट्टे पर देना), सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा पूंजी जुटाने के लिये बांड के लिये सरकारी गारंटी तथा एमटीएनएल और बीएसएनएल का अल्पकाल में विलय शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल का खर्च सालाना 34,400 करोड़ रुपये से कम होकर 24,687 करोड़ रुपये सालाना पर आ गया है। इसका मुख्य कारण वीआरएस की वजह से कर्मचारियों को दिये जाने वाले लाभ मद में होने वाले खर्चे में कमी है।

हालांकि 4जी सेवाएं शुरू नहीं किये जाने के कारण कंपनी का राजस्व नहीं बढ़ा है।

बीएसएनएल और एमटीएनएल के वीआरएस के पात्र 92,956 कर्मचारी 31 जनवरी, 2020 को सेवानिवृत्त हो गये।

बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय और बीएसएनएल के देश भर में सेवाएं शुरू करने की दिशा में कदम उठाते हुए मंत्रियों के समूह ने 21 दिसंबर, 2020 को हुई बैठक में बीएसएनएल को दिल्ली और मुंबई में 4जी सेवाओं के लिये स्पेक्ट्रम आबंटन को मंजूरी दे दी।

रिपोर्ट के अनुसार यह उम्मीद है कि 4जी सेवाएं शुरू होने के साथ वायरलेस खंड में बीएसएनएल का राजस्व बढ़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

क्रिकेटDubai Capitals vs MI Emirates: राशिद खान और जॉनी बेयरस्टो की मदद से MI एमिरेट्स की जीत, दुबई कैपिटल्स हारी

ज़रा हटकेVIDEO: बीच सड़क पर रैपिडो ड्राइवर का हंगामा, रोड लेकर पत्रकार पर हमला; जानें क्या है पूरा मामला

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 18 दिसंबर की सुबह चेक करें ईंधन के ताजा दाम, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर

कारोबारBank Holiday: आज से लेकर अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए RBI ने क्यों दी लंबी छुट्टी

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?