बीएसएनएल को दिल्ली, मुंबई में सेवाएं देने की अनुमति
By भाषा | Updated: December 11, 2020 22:20 IST2020-12-11T22:20:05+5:302020-12-11T22:20:05+5:30

बीएसएनएल को दिल्ली, मुंबई में सेवाएं देने की अनुमति
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को दिल्ली और मुंबई समेत पूरे भारत में सेवाएं देने की अनुमति मिल गयी है। दूरसंचार विभाग ने कंपनी को मोबाइल, लैंडलाइन, सैटेलाइट और अन्य संचार सेवाएं देने के लिए 20 साल का लाइसेंस दिया है।
कंपनी का लाइसेंस 29 फरवरी 2020 से प्रभावी माना जाएगा।
मौजूदा समय में सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) दिल्ली और मुंबई जबकि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पूरे देश में अपनी सेवाएं देती है।
दूरसंचार विभाग ने 10 दिसंबर को कहा कि बीएसएनएल को दिया गया लाइसेंस 29 फरवरी 2020 से 20 साल के लिए प्रभावी होगा।
सरकार ने अक्टूबर 2019 में 34 साल से घाटे में चल रही एमटीएनएल को बीएसएनएल में विलय करने की लंबित योजना को मंजूरी दे दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।