महिला कर्मियों को Britannia देगी प्राथमिकता, 2024 तक इनकी संख्या बढ़ाकर 50% करने का किया ऐलान

By अनिल शर्मा | Published: March 7, 2023 11:00 AM2023-03-07T11:00:35+5:302023-03-07T11:15:40+5:30

इंद्रनील गुप्ता ने कहा कि यहां (मदुरै) लगभग 1,400 कर्मचारी हैं कंपनी 2024 के आखिर तक महिला कर्मियों की संख्या मौजूदा 65 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दी जाएगी।

Britannia announced to increase number of women employees to 50 percent by 2024 | महिला कर्मियों को Britannia देगी प्राथमिकता, 2024 तक इनकी संख्या बढ़ाकर 50% करने का किया ऐलान

महिला कर्मियों को Britannia देगी प्राथमिकता, 2024 तक इनकी संख्या बढ़ाकर 50% करने का किया ऐलान

Highlights इंद्रनील ने कहा कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक अनुशासित होती हैं।अनुपात बढ़ने से प्लांट की क्षमता में इजाफा हुआ है और प्रोडक्टिविटी में भी वृद्धि हुई हैः इंद्रनील

ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज ने महिला कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने  2024 तक वर्तमान के 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की बात कही है। मदुरै (तमिलनाडु) में ब्रिटैनिया के मैन्युफैक्चरिंग प्रमुख इंद्रनील गुप्ता ने कहा कि ब्रिटानिया की देशभर में 15 अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 35 कॉन्ट्रैक्ट और फ्रेंचाइजी यूनिह हैं। इनमें लगभग 1 लाख कर्मचारी काम करते हैं।

इंद्रनील गुप्ता ने कहा कि यहां (मदुरै) लगभग 1,400 कर्मचारी हैं कंपनी 2024 के आखिर तक महिला कर्मियों की संख्या मौजूदा 65 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दी जाएगी।

महिला कर्मियों की संख्या बढ़ाने को लेकर इंद्रनील ने कहा कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक अनुशासित होती हैं। बकौल इंद्रनील- वे साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देती हैं और खाने-पीने के प्रोडक्ट वाली यूनिट में नौकरी के लिए वे ज्यादा उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि अनुपात बढ़ने से प्लांट की क्षमता में इजाफा हुआ है और प्रोडक्टिविटी में भी वृद्धि हुई है। और नौकरी छोड़ने की दरों में भी गिरावट देखी गई है। 

मदुरै में संयंत्र अधिकारियों ने कहा कि प्रबंधन ने कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी। मदुरै में पूरे परिसर में सीसीटीवी निगरानी है। जब 2011 में ब्रिटानिया द्वारा कारखाने का अधिग्रहण किया गया था, तो प्रबंधन को तीनों पारियों में महिलाओं को तैनात करने पर संदेह था। लेकिन एक सुरक्षित और आरामदायक कार्यस्थल ने सुनिश्चित किया कि महिलाएं संयंत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं ।

Web Title: Britannia announced to increase number of women employees to 50 percent by 2024

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे