150 डॉलर के पार जा सकती है कच्चे तेल की कीमत, महंगाई रोकने के लिए मोदी सरकार के पास हैं ये विकल्प

By रुस्तम राणा | Updated: March 3, 2022 16:03 IST2022-03-03T16:01:07+5:302022-03-03T16:03:36+5:30

गोल्डमैन सैक्स, मोर्गन स्टेनली और जेपी मोर्गन जैसी ग्‍लोबल फर्मों ने इस संबंध में भविष्यवाणी की है। इनका कहना है कि विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम जल्‍द ही 150 डॉलर प्रति बैरल को भी पार कर सकते हैं।

brent crude prices may cross 150 dollar per barrel soon after Russia Ukraine Crisis | 150 डॉलर के पार जा सकती है कच्चे तेल की कीमत, महंगाई रोकने के लिए मोदी सरकार के पास हैं ये विकल्प

150 डॉलर के पार जा सकती है कच्चे तेल की कीमत, महंगाई रोकने के लिए मोदी सरकार के पास हैं ये विकल्प

Highlightsगोल्डमैन सैक्स जैसी ग्लोबल फर्म ने की भविष्यवाणीगुरुवार को ब्रेंट ऑयल पहुंचा 118 डॉलर के पार  

Russia Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर पूरी दुनिया पर पड़ना शुरू हो गया है। यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर पश्चिमी देशों का कड़ा आर्थिक प्रतिबंध रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा ही, लेकिन जो इसका वैश्विक असर है, वह भी कई देशों में देखने को मिलेगा। दोनों देशों के युद्ध के बाद से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि विश्व बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें 150 डॉलर प्रति बैरल के भी पार जा सकती हैं। 

गोल्डमैन सैक्स जैसी ग्लोबल फर्म ने की भविष्यवाणी

गोल्डमैन सैक्स, मोर्गन स्टेनली और जेपी मोर्गन जैसी ग्‍लोबल फर्मों ने इस संबंध में भविष्यवाणी की है। इनका कहना है कि विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम जल्‍द ही 150 डॉलर प्रति बैरल को भी पार कर सकते हैं। रूस पर प्रतिबंधों की वजह से अमेरिका का तेल रिजर्व 20 साल के निचले स्‍तर पर पहुंच गया है। आगे भी यही सिलसिला जारी रहा तो 150 डॉलर का आंकड़ा कुछ समय में पूरा हो जाएगा।

गुरुवार को ब्रेंट ऑयल पहुंचा 118 डॉलर के पार  

गुरुवार की सुबह वैश्विव बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें पिछले दिन से करीब 8 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गईं थी। ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव सुबह 7.31 बजे 118.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। यह अगस्‍त, 2013 के बाद सबसे ऊंची कीमत है। इसके अलावा अमेरिकी तेल डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड के भाव भी 113.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए, जो 11 साल का उच्‍चतम स्‍तर है।

भारत में 10 रुपये तक बढ़ सकती है पेट्रोल डीजल की कीमत

जाहिर है अगर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफ होगा तो उसका असर सीधे भारतीय बाजार पर भी पड़ेगा। भारत में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि देखने को मिल सकती हैं। पांच राज्यों में चुनाव के दबाव में सरकार और सरकारी तेल कंपनियां पिछले करीब चार महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं कर पा रहीं हैं। 

मोदी सरकार के पास हैं ये विकल्प

पेट्रोल डीजल के दामों में नियंत्रण पाने के लिए सरकार उत्पादन शुल्क को घटा सकती है।
तेल उत्पादक देशों से बातचीत करके उनपर तेल उत्पादन बढ़ाने का दबाव बनाया जा सकता है।
सरकार डीजल-पेट्रोल में एथनॉल ब्‍लेंडिंग की मात्रा को बढ़ाने पर विचार कर सकती है। 
सरकार अपने रिजर्व में से कुछ हिस्‍सा बाजार में जारी कर सकती है। 

Web Title: brent crude prices may cross 150 dollar per barrel soon after Russia Ukraine Crisis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे