बाउंस ने बैटरी अदला-बदली ढांचा के लिए पार्क+ के साथ भागीदारी की

By भाषा | Updated: November 27, 2021 17:52 IST2021-11-27T17:52:03+5:302021-11-27T17:52:03+5:30

Bounce partners with Park+ for battery swap structure | बाउंस ने बैटरी अदला-बदली ढांचा के लिए पार्क+ के साथ भागीदारी की

बाउंस ने बैटरी अदला-बदली ढांचा के लिए पार्क+ के साथ भागीदारी की

मुंबई, 27 नवंबर किराये पर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने वाली स्टार्टअप कंपनी बाउंस ने शनिवार को 10 शहरों में 3,500 से अधिक स्थानों पर बैटरी अदला-बदली ढांचा स्थापित करने के लिए पार्किंग समाधान मंच पार्क+ के साथ भागीदारी की घोषणा की। बाउंस अगले महीने की शुरुआत में अपना पहला ई-स्कूटर इन्फिनिटी उतारने जा रही है।

कंपनी ने कहा कि यह स्मार्ट ढांचा आवासीय सोसायटियों, प्रमुख पार्किंग स्थलों, मॉल, कॉरपोरेट कार्यालय आदि स्थानों पर उपलब्ध होगा, ताकि ग्राहक अपने बाउंस ऐप या पार्क+ ऐप पर निकटतम अदला-बदली स्टेशन ढूंढ सकें।

कंपनी ने कहा कि ये एक ईंधन स्टेशन की तर्ज पर काम करेंगे। बाउंस बैटरी अदला-बदली स्टेशनों में चार्ज की हुई बैटरियां उपलब्ध होंगी जहां जाकर ग्राहक एक मिनट से भी कम समय में अपनी बैटरी को बदल सकते हैं।

बाउंस ने कहा कि इस बुनियादी ढांचे के साथ ग्राहकों को स्कूटर के चार्ज होने की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी और उन्हें बैटरी खत्म होने चिंता नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bounce partners with Park+ for battery swap structure

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे