बॉश के संयुक्त प्रबंध निदेशक, सीएफओ श्रीनिवासन का इस्तीफा

By भाषा | Updated: November 15, 2021 16:20 IST2021-11-15T16:20:14+5:302021-11-15T16:20:14+5:30

Bosch's joint managing director, CFO Srinivasan resigns | बॉश के संयुक्त प्रबंध निदेशक, सीएफओ श्रीनिवासन का इस्तीफा

बॉश के संयुक्त प्रबंध निदेशक, सीएफओ श्रीनिवासन का इस्तीफा

नयी दिल्ली, 15 नवंबर वाहन कलपुर्जा कंपनी बॉश लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसके संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) एस सी श्रीनिवासन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि श्रीनिवासन ने एक अप्रैल, 2022 से व्यक्तिगत कारणों से जल्दी सेवानिवृत्ति का विकल्प चुनने और 31 दिसंबर, 2021 को बॉश लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में अपने वर्तमान पद से इस्तीफा देने के अपने निर्णय से अवगत कराया है।’’

चार्टर्ड अकाउंटेंट, श्रीनिवासन फरवरी, 2017 में बॉश लिमिटेड में शामिल हुए थे। उनके पास कॉरपोरेट रणनीति, ट्रेजरी, विलय और अधिग्रहण और निवेशक संबंधों से जुड़े मामलों में दो दशक से अधिक का व्यापक अनुभव है।

उन्होंने बॉश समूह के भीतर भारत, सिंगापुर, ब्रिटेन और जर्मनी में काम किया।

बॉश में शामिल होने से पहले उन्होंने यूनिलीवर समूह के साथ भारत के साथ-साथ विदेश में 27 साल तक काम किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bosch's joint managing director, CFO Srinivasan resigns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे