लंदन की कंपनी ने सलमान और शाहरुख के परिजनों का नाम डायरेक्टर्स की लिस्ट में किया इस्तेमाल, ये है वजह

By रामदीप मिश्रा | Published: September 30, 2019 08:13 AM2019-09-30T08:13:11+5:302019-09-30T08:13:11+5:30

ब्रिटेन की सरकारी एजेंसी जो कंपनी के रिकॉर्ड रखे हैं उसके अनुसार, 28 दिसंबर 2016 को ब्रोस ब्रदर इंटरनेशनल लिमिटेड की स्थापना की गई थी।

Bollywood fan registered a company in UK with Shah Rukh Khan and the family members of Salman Khan listed as directors | लंदन की कंपनी ने सलमान और शाहरुख के परिजनों का नाम डायरेक्टर्स की लिस्ट में किया इस्तेमाल, ये है वजह

File Photo

Highlightsएक कथित बॉलीवुड के फैन ने लगभग तीन साल पहले ब्रिटेन में एक कंपनी रजिस्टर करवाई, जिसमें उसने शाहरुख खान और सलमान खान के परिवार के सदस्यों के नाम निर्देशकों की लिस्ट में शामिल किए।कंपनी की प्रोफाइल पर शाहरुख का पता उनके मुंबई के बांद्रा स्थित आवास मन्नत का लिखा हुआ था, जबिक सलीम खान का पता मुंबई में बैंडस्टैंड के पास गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके आवास का था।

अगर आपको लगता है कि शाहरुख खान और सलमान खान फैन्स किस हद तक जा सकते हैं उसका यह एक जीता जागता उदाहरण है। दरअसल, एक कथित बॉलीवुड के फैन ने लगभग तीन साल पहले ब्रिटेन में एक कंपनी रजिस्टर करवाई, जिसमें उसने शाहरुख खान और सलमान खान के परिवार के सदस्यों के नाम निर्देशकों की लिस्ट में शामिल किए। इसके पीछे की वजह फैन्स की बॉलीवुड स्टार्स की दीवानगी बताई जा रही है।

बताया गया है कि ब्रिटेन की सरकारी एजेंसी जो कंपनी के रिकॉर्ड रखे हैं उसके अनुसार, 28 दिसंबर 2016 को ब्रोस ब्रदर इंटरनेशनल लिमिटेड की स्थापना की गई थी। इसमें 13 सूचीबद्ध निर्देशक थे, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान के पिता सलीम खान, उनके भाई अरबाज खान, सोहेल खान और उनका बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन शामिल था।

रिकॉर्ड के अनुसार, कंपनी ब्रोस ब्रदर्स 'एक्टविटीज ऑफ एक्स्ट्राटेरिटोरिय ऑर्गनाइजेशन एंड बॉडीज' का काम करती थी, जिसे फरवरी 2019 में खत्म कर दिया गया।

कंपनी की प्रोफाइल पर शाहरुख का पता उनके मुंबई के बांद्रा स्थित आवास मन्नत का लिखा हुआ था, जबिक सलीम खान का पता मुंबई में बैंडस्टैंड के पास गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके आवास का था। ब्रास ब्रदर्स इंटरनेशनल का रजिस्टर्ड पता लंदन के नाइट्सब्रिज में एक मेल बॉक्स था।

कंपनी ने एक अन्य निदेशक को भी सूचीबद्ध किया था, जिसकी पहचान अंजलि शर्मा के रूप में की गई थी। शर्मा का पता लंदन में एक मेल बॉक्स सेवा प्रदाता का था। संयोग से अंजलि शर्मा करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में एक किरदार का नाम था, जिसमें शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस कंपनी का बॉलीवुड स्टार्स के नाम और प्रतिष्ठा का नाम का इस्तेमाल करने के पीछे अज्ञानता या फिर कोई अन्य उद्देश्य रहा हो।

वहीं, जब सलमान खान के बिजनेस मैनेजर से पूछा गया तो उनका कहना था कि सलमान खान और उनका परिवार या बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन कभी भी इस कंपनी से जुड़े नहीं थे। हम इसके बारे में जानते भी नहीं हैं। सलमान खान और उनके परिवार का ब्रोस ब्रदर्स इंटरनेशनल से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि शाहरुख खान के बिजनेस मैनेजर को भेजे गए फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज का कोई जवाब नहीं आया।

Web Title: Bollywood fan registered a company in UK with Shah Rukh Khan and the family members of Salman Khan listed as directors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे