बीओआई ने श्रीनगर में बैंक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:42 IST2021-10-06T19:42:10+5:302021-10-06T19:42:10+5:30

BOI organizes program to promote bank facilities in Srinagar | बीओआई ने श्रीनगर में बैंक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया

बीओआई ने श्रीनगर में बैंक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया

श्रीनगर छह अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने कश्मीर घाटी के लोगों को बैंक सुविधाओं से जोड़ने के लिए श्रीनगर में 'ग्राहक पहुंच कार्यक्रम' आयोजित किया है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एके दास ने बुधवार को बैंक द्वारा आयोजित 'ग्राहक पहुंच कार्यक्रम' के दौरान कहा कि कश्मीर घाटी में बैंक कारोबार में वृद्धि में अपार संभावनाएं है और इसके लाभों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए तत्काल उपयोग करने की आवश्यकता है।

उन्होंने इस दौरान कई मौजूदा और संभावित ग्राहकों के साथ बातचीत भी की।

बैंक ने आगामी त्योहारों के दौरान बैंक सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए देशभर में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है।

उन्होंने कहा, "कश्मीर में बैंक कारोबार में वृद्धि में अपार संभावनाएं है। इसका जल्द से जल्द उपयोग किया जाना चाहिए ताकि लोगों को बैंक से जुड़े फायदे मिल सके और वे आवास, वाहन, शिक्षा, कृषि आदि और अन्य योजनाएं जैसे पीएम स्वनिधि, एमएसएमई मुद्रा ऋण और सामाजिक सुरक्षा जैसी योजनाओं को लाभ उठा सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BOI organizes program to promote bank facilities in Srinagar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे