अरबपति मुकेश अंबानी ने ली जैनेटिक मैपिंग के सेक्टर में एंट्री, अब केवल 12 हजार रुपए में ही होगी जटिल बीमारियों की पहचान

By आजाद खान | Updated: March 2, 2023 13:54 IST2023-03-02T11:14:32+5:302023-03-02T13:54:13+5:30

मामले में बोलते हुए स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्रा. के सीईओ रमेश हरिहरन ने कहा है कि “यह दुनिया में अपनी तरह का सबसे सस्ता जीनोमिक प्रोफाइल होगा। हम बेहतर प्राइस के साथ बाजार में उतरने जा रहे हैं। इससे हमें हेल्थकेयर के क्षेत्र में एक अच्छा बिजनेस खड़ा करने का मौका मिला है।”

Billionaire Mukesh Ambani entered the sector of genetic mapping now only 12000 rupees will identify complex diseases | अरबपति मुकेश अंबानी ने ली जैनेटिक मैपिंग के सेक्टर में एंट्री, अब केवल 12 हजार रुपए में ही होगी जटिल बीमारियों की पहचान

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभारतीय अरबपति मुकेश अंबानी अब जेनेटिक मैपिंग के कारोबार में एंट्री लेने जा रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्रा. की 80 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐसे में अब केवल 12 हजार रुपए में ही जटिल बीमारियों की पहचान हो पाएगी।

नई दिल्ली: अरबपति मुकेश अंबानी अब एक और बिजनेस में एंट्री लेने जा रहे है। वे इस बार जेनेटिक मैपिंग के बिजनेस की शुरुआत करने वाले है। दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्रा. के सीईओ रमेश हरिहरन ने कहा है कि अरबपति मुकेश अंबानी 12,000 रुपए (145 डॉलर) के जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के साथ इस सेक्टर में भी कदम रखने जा रहे है। 

आपको बता दें कि 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बेंगलुरु बेस्ड कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्रा. को खरीदा था, ऐसे में रिलायंस के पास कंपनी की 80 फीसदी हिस्सादारी है। ऐसे में मुकेश अंबानी के इस सेक्टर में आने से बाजार के जानकारों का कहना है कि इससे जटिल बीमारियों की पहचान और टेस्टिंग काफी आसान और कम कीमत पर होना संभव हो पाएगा। 

स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सेवाओं से 86 फीसदी सस्ता है जीनोम टेस्ट

आपको बता दें कि जीनोम टेस्ट काफी सस्ता विकल्प माना जा रहा है। ऐसे में सीईओ रमेश हरिहरन की अगर माने तो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सेवाओं के मुकाबले जीनोम टेस्ट लगभग 86 फीसदी सस्ता है। इस हालत में इस टेस्ट का इस्तेमाल कर कैंसर, कार्डियक और न्यूरो-डिजनरेटिव बीमारियों के साथ-साथ वंशानुगत आनुवंशिक समस्याओं की भी पहचान काफी सस्ते रेट पर किया जा सकेगा। 

यही नहीं मामले में सीईओ का यह भी कहना है कि काफी सस्ते दाम पर तैयार किए गए जीन मैपिंग के इस प्रोजेक्ट से बड़े स्तर बायोलॉजिकल डेटा तैयार होगा, जिसकी मदद से दवाइयों का विकास किया जा सकता है और इससे बीमारियों की भी रोकथाम संभव हो पाएगी। ऐसे में इस प्रोजेक्ट को लेकर यह माना जा रहा है कि इससे मुकेश अंबानी के डेटा की दुनिया में भी कदम रखने का सपना पूरा हो पाएगा। 

मामले में सीईओ हरिहरन ने आगे कहा है कि “यह दुनिया में अपनी तरह का सबसे सस्ता जीनोमिक प्रोफाइल होगा। हम बेहतर प्राइस के साथ बाजार में उतरने जा रहे हैं। इससे हमें हेल्थकेयर के क्षेत्र में एक अच्छा बिजनेस खड़ा करने का मौका मिला है।”

12 हजार रुपए वाली जीनोम टेस्टिंग किट लाने पर हो रही है विचार

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी जीनोम टेस्टिंग के लिए एक किट लाने पर विचार कर रहे है जिसकी कीमत बाजार से 86 फीसदी कम होगी। अमेरिकी स्टार्टअप 23andMe द्वारा शुरु की गई हेल्थकेयर में क्रांति को भारत लाना चाहते है। 

बताया जा रहा है कि रिलायंस ग्रुप जल्द ही एक ऐसी जीनोम टेस्टिंग किट लाने जा रही है जिसकी कीमत केवल 12 हजार ही होगी और इससे जटिल से जटिल बीमारियों की पहचान काफी आसानी और कम दाम में कर पाएंगे। 


 

Web Title: Billionaire Mukesh Ambani entered the sector of genetic mapping now only 12000 rupees will identify complex diseases

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे