बिजवासन रेलवे स्टेशन के भूखंड का पट्टा होगा, निविदा आमंत्रित

By भाषा | Updated: April 10, 2021 21:48 IST2021-04-10T21:48:03+5:302021-04-10T21:48:03+5:30

Bijwasan railway station plot will be leased, tender invited | बिजवासन रेलवे स्टेशन के भूखंड का पट्टा होगा, निविदा आमंत्रित

बिजवासन रेलवे स्टेशन के भूखंड का पट्टा होगा, निविदा आमंत्रित

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल भारतीय रेल ने दिल्ली में बिजवासन रेलवे स्टेशन की विकास परियोजना के तहत वहां एक भूखंड को मिश्रित-उपयोग के लिए पट्टे पर देने के लिए निविदा आमंत्रित की है।

भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने एक बयान में कहा कि इस भूखंड का क्षेत्र 18,000 वर्ग मीटर है। इसे 99 साल के पट्टे पर आवंटित किया जाना है।

इस भूखंड पर अनुमानित 50,233 वर्ग मीटर के बाराबर का निर्माण किया जा सकता है।

आईआरएसडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके लोहिया ने बताया कि इस भूखंड पर आवासीय परिसर, होटल, खुदरा दुकानें और कार्यालय की जगह, वाणिज्यिक परिसरो और बाजार जैसी सुविधाओं का विकास किया जा सकेगा।

बोली पूर्व बैठक 15 अप्रैल को बुलाई गयी है।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bijwasan railway station plot will be leased, tender invited

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे