लाइव न्यूज़ :

विधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

By एस पी सिन्हा | Updated: December 19, 2025 15:38 IST

आरबीआई के मुताबिक बिहार सरकार पर 3 लाख 61 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है और यह बोझ हर साल बढ़ता जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देहर व्यक्ति पर 27 हजार रुपए से अधिक कर्ज है। मुफ्त की योजनाओं के लिए हजारों करोड़ रुपए जुटाने हैं।सरकार को एक साल के भीतर दो सप्लीमेंट्री बजट पेश करने पड़े।

पटनाः बिहार में सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए 10 हजारी योजना राजनीतिक तौर पर जरूर फायदेमंद दिखी। लेकिन आर्थिक रूप से ये बिहार के लिए विनाशकारी साबित हो रही है। इस योजना के कारण उससे पैदा हुआ माली बोझ ने राज्य सरकार की कमर तोड़ दी है। चुनावी मौसम की राहत और रहमत देने वाली यह योजना अब सरकार के लिए जिम्मेदारी का पहाड़ बन चुकी है। मुफ़्त बिजली, महिलाओं को दो-दो लाख की मदद और तमाम लोकलुभावन वादों ने बिहार के वित्तीय ढांचे में ऐसी दरार डाल दी है, जिसका भरना जल्दी मुमकिन नहीं दिखता। आगे 2-2 लाख रुपए देने हैं। मुफ्त बिजली के लिए भी पैसे जुटाने हैं। वैसे भी राज्य के हर व्यक्ति पर 27 हजार रुपए से अधिक कर्ज है। सरकार को अपनी मुफ्त की योजनाओं के लिए हजारों करोड़ रुपए जुटाने हैं।

आरबीआई के मुताबिक बिहार सरकार पर 3 लाख 61 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है और यह बोझ हर साल बढ़ता जा रहा है। ऊपर से मुफ्त योजनाओं का तिलिस्म ऐसा कि सरकारी खज़ाने की सांसें उखड़ गई हैं। हाल यह है कि राज्य सरकार को एक साल के भीतर दो सप्लीमेंट्री बजट पेश करने पड़े।

हाल ही में पास हुए 91,717 करोड़ के सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट में 21 हजार करोड़ रुपए सिर्फ़ जीविका दीदियों के लिए रखे गए, वह भी बिना किसी कर्ज या ब्याज के। बाक़ी योजनाओं के लिए अभी स्रोत साफ नहीं है सबसे भारी बोझ महिलाओं को 2 लाख रुपए देने के वादे का है। अगर 1.40 करोड़ महिलाओं को दिया जाए तो खर्च होगा ,2.8 लाख करोड़ रुपए, जो बिहार के मौजूदा बजट (3.16 लाख करोड़) का 88 फीसदी है। अर्थशास्त्री डॉ नवल किशोर की राय है कि यह योजना जमीनी हकीकत में ना-मुमकिन है।

उन्होंने कहा कि बिहार का राजस्व पहले ही वेतन, पेंशन, सब्सिडी और ब्याज में खप जाता है। कर्ज लेने की क्षमता भी सीमित है, ऐसे में इतनी बड़ी राशि जुटाना व्यावहारिक रूप से असंभव है। अगर अगले साल 2026-27 में बजट महज़ 11 फीसदी बढ़कर 3.51 लाख करोड़ भी हो जाए, तो भी पूरा बढ़ा हुआ पैसा सिर्फ़ महिलाओं को दे दिया जाए तो 17 लाख महिलाओं को ही 2 लाख दिया जा सकता है।

जबकि वादा 1.40 करोड़ महिलाओं का है। डॉ नवल किशोर साफ कहते हैं कि सरकार को अब केंद्र से मदद की उम्मीद है। यदि पर्याप्त पैसा नहीं मिला तो या तो भारी कर्ज लेना पड़ेगा, या सड़क, पुल, सिंचाई, स्कूल जैसे विकास कार्यों पर तगड़ी कटौती करनी होगी। यहां तक कि 10 लाख कर्मचारियों के वेतन और 5 लाख पेंशनभोगियों पर भी संकट गहराने की आशंका है।

सियासत की नजरों में यह रहमत भले हो, पर अर्थव्यवस्था के लिए यह जख्म बन चुका है। मुफ़्त की सियासत का यह सिलसिला जारी रहा तो बिहार का ख़ज़ाना ख़ाली होना तय है और आने वाले वक़्त में इसकी कीमत आम जनता को ही चुकानी पड़ेगी। ऐसे में केंद्र सरकार से मदद की आस है। पर्याप्त पैसे न मिले तो सड़क-पुल-पुलिया बनाने और दूसरे विकास के काम की उम्मीद तो रहने दीजिए।

राज्य सरकार के 10 लाख कर्मचारियों के वेतन और 5 लाख कर्मचारियों के पेंशन पर भी आफत आ सकती है। उल्लेखनीय है कि बिहार जातिगत सर्वेक्षण 2023 के मुताबिक राज्य की आबादी करीब 13 करोड़ है। इस हिसाब से प्रति व्यक्ति कर्ज करीब 27769 रुपए है। अर्थशास्त्रियों के मुताबिक बिहार सरकार अपने कुल जीएसडीपी का 40 फीसदी तक कर्ज ले सकती है।

इस सीमा तक राज्य की आर्थिक हालत को ठीक-ठाक कहा जा सकता है। इससे अधिक कर्ज होने से परेशानी बढ़ जाती है। सरकार का बजट घाटा 3 फीसदी से अधिक हो तो इसे संकट समझा जाता है। अर्थशास्त्री नवल किशोर ने बताया कि बजट 2025-26 में बिहार सरकार कुल जीडीपी का 39.1 फीसदी कर्ज ले चुकी है।

अब इसके ऊपर जाना मुश्किल होगा। बिहार का वित्तीय घाटा 3 फीसदी तय रखा गया है। इसका मतलब है कि बिहार को एक साल में जितनी कमाई होती है, केंद्र सरकार से जितने पैसे मिलते हैं। उससे अधिक होने वाला खर्च 3 फीसदी को पार नहीं करे।

यह सीमा नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने के बाद तय की थी। हालांकि, बिहार सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में इस सीमा को पार किया। वित्तीय घाटा 4.2 फीसदी तक पहुंच गया। बजट 2025-26 में इसे 2.8 फीसदी रखने का लक्ष्य है।

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमारNitin Nabin
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबार31 दिसंबर से पहले ये 4 काम कर लें पूरे, वरना नए साल में होगा भारी नुकसान

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर

कारोबारPetrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के नए दाम, यहाँ देखें ताजा लिस्ट