भेल ने बैरा सिउल पनबिजली परियोजना का नवीनीकरण कार्य पूरा किया, तीसरी इकाई चालू की
By भाषा | Updated: October 21, 2021 19:31 IST2021-10-21T19:31:49+5:302021-10-21T19:31:49+5:30

भेल ने बैरा सिउल पनबिजली परियोजना का नवीनीकरण कार्य पूरा किया, तीसरी इकाई चालू की
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित बैरा सिउल जलविद्युत संयंत्र के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण का काम पूरा कर लिया है।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित 180 मेगावाट (60-60 मेगावाट की तीन इकाइयां) मेगावाट के बैरा सिउल जलविद्युत संयंत्र का सफलतापूर्वक नवीनीकरण और आधुनिकीकरण का काम पूरा कर लिया है और उसकी तीसरी तथा अंतिम इकाई को चालू कर दिया है।
बिजलीघर की पहली और दूसरी इकाइयों को क्रमशः दिसंबर, 2019 और अक्टूबर, 2020 में पुनर्निर्मित और चालू किया जा चुका है।
साल 1981 में स्थापित, बैरा सिउल एनएचपीसी लिमिटेड का पहला पनबिजली संयंत्र है। परियोजना के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण से दक्षता में सुधार होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।