नयी दिल्ली, 13 दिसंबर भारती इन्फ्राटेल को कंपनी पंजीयक (आरओसी) से अपना नाम बदलकर इंडस टावर्स करने की मंजूरी मिल गई है। हाल में दोनों कंपनियों के विलय के बाद एक बड़ी टावर इकाई अस्तित्व में आई है।
कंपनी ने नाम में बदलाव के लिए शेयर बाजारों से अंतिम मंजूरी की प्रक्रिया शुरू की है।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, ‘‘उसे कंपनी पंजीयक दिल्ली और हरियाणा से कंपनी का नाम भारती इन्फ्राटेल से बदलकर इंडस टावर्स लि. करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी और पूर्ववर्ती इंडस टावर्स लि. और उनके संबंधित शेयरधारकों तथा ऋणदाताओं के बीच विलय की प्रक्रिया के तहत यह व्यवस्था तय की गई थी।’’
इस बारे में कंपनी पंजीयक ने 10 दिसंबर, 2020 को नया प्रमाणन जारी कर नाम में बदलाव को मंजूरी दी है। भारती इन्फ्राटेल और इंडस टावर्स के बीच विलय पिछले महीने पूरा हुआ था। इससे एक बड़ी टावर कंपनी अस्तित्व में आई है।
कर्ज के बोझ से दबी वोडाफोन आइडिया को इंडस टावर्स में अपनी 11.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 3,760 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।