भारती इन्फ्राटेल को अपना नाम बदलकर इंडस टावर्स करने के लिए कंपनी पंजीयक की मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: December 13, 2020 16:24 IST2020-12-13T16:24:23+5:302020-12-13T16:24:23+5:30

Bharti Infratel got the approval of the Registrar of Companies to change its name to Indus Towers | भारती इन्फ्राटेल को अपना नाम बदलकर इंडस टावर्स करने के लिए कंपनी पंजीयक की मंजूरी मिली

भारती इन्फ्राटेल को अपना नाम बदलकर इंडस टावर्स करने के लिए कंपनी पंजीयक की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर भारती इन्फ्राटेल को कंपनी पंजीयक (आरओसी) से अपना नाम बदलकर इंडस टावर्स करने की मंजूरी मिल गई है। हाल में दोनों कंपनियों के विलय के बाद एक बड़ी टावर इकाई अस्तित्व में आई है।

कंपनी ने नाम में बदलाव के लिए शेयर बाजारों से अंतिम मंजूरी की प्रक्रिया शुरू की है।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, ‘‘उसे कंपनी पंजीयक दिल्ली और हरियाणा से कंपनी का नाम भारती इन्फ्राटेल से बदलकर इंडस टावर्स लि. करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी और पूर्ववर्ती इंडस टावर्स लि. और उनके संबंधित शेयरधारकों तथा ऋणदाताओं के बीच विलय की प्रक्रिया के तहत यह व्यवस्था तय की गई थी।’’

इस बारे में कंपनी पंजीयक ने 10 दिसंबर, 2020 को नया प्रमाणन जारी कर नाम में बदलाव को मंजूरी दी है। भारती इन्फ्राटेल और इंडस टावर्स के बीच विलय पिछले महीने पूरा हुआ था। इससे एक बड़ी टावर कंपनी अस्तित्व में आई है।

कर्ज के बोझ से दबी वोडाफोन आइडिया को इंडस टावर्स में अपनी 11.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 3,760 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharti Infratel got the approval of the Registrar of Companies to change its name to Indus Towers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे