Bharat Bill Payment System: बीबीपीएस से बिजली, पानी और शिक्षा बिल भर सकते हैं एनआरआई, जानें क्या है नियम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2022 10:13 PM2022-09-16T22:13:53+5:302022-09-16T22:14:43+5:30

Bharat Bill Payment System: आरबीआई ने कहा, ‘‘रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) के तहत प्राप्त होने वाले विदेशी धन को भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के जरिये लाभार्थी के केवाईसी अनुपालन वाले बैंक खाते में स्थानांतरित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।’’

Bharat Bill Payment System good news NRIs can pay electricity, water and education bills from BBPS, know rules | Bharat Bill Payment System: बीबीपीएस से बिजली, पानी और शिक्षा बिल भर सकते हैं एनआरआई, जानें क्या है नियम

एनआरआई भारत में अपने परिवारों की तरफ से यूटिलिटी, शिक्षा और ऐसे अन्य बिलों का भुगतान कर सकेंगे। 

Highlightsभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी परिपत्र में यह जानकारी दी गई।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले महीने एक घोषणा की थी। एनआरआई भारत में अपने परिवारों की तरफ से यूटिलिटी, शिक्षा और ऐसे अन्य बिलों का भुगतान कर सकेंगे। 

Bharat Bill Payment System: प्रवासी भारतीय देश में अपने परिजनों के बिजली, पानी (यूटिलिटी) और शिक्षा बिलों का भुगतान करने के लिए ‘भारत बिल भुगतान प्रणाली’ का उपयोग कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी परिपत्र में यह जानकारी दी गई।

आरबीआई ने कहा, ‘‘रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) के तहत प्राप्त होने वाले विदेशी धन को भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के जरिये लाभार्थी के केवाईसी अनुपालन वाले बैंक खाते में स्थानांतरित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।’’

इस संबंध में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले महीने एक घोषणा की थी। दास ने कहा था कि इस कदम से एनआरआई भारत में अपने परिवारों की तरफ से यूटिलिटी, शिक्षा और ऐसे अन्य बिलों का भुगतान कर सकेंगे। 

Web Title: Bharat Bill Payment System good news NRIs can pay electricity, water and education bills from BBPS, know rules

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे