बीजीआर एनर्जी को 660 मेगावाट बिजली संयंत्र के लिए मिला ईपीसी ठेका रद्द

By भाषा | Updated: April 26, 2021 15:05 IST2021-04-26T15:05:35+5:302021-04-26T15:05:35+5:30

BGR Energy cancels EPC contract for 660 MW power plant | बीजीआर एनर्जी को 660 मेगावाट बिजली संयंत्र के लिए मिला ईपीसी ठेका रद्द

बीजीआर एनर्जी को 660 मेगावाट बिजली संयंत्र के लिए मिला ईपीसी ठेका रद्द

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम ने उसे 660 मेगावाट बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए दिया गया 4,442.75 करोड़ रुपये का ठेका रद्द कर दिया है और पांच करोड़ रुपये की जमानत राशि जब्त कर ली है।

कंपनी ने अपने 12 दिसंबर 2019 के पत्र में शेयर बाजार को बताया था कि उसे तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम से ईपीसी (इंजीनियरिंग खरीद और निर्मारण) ठेका मिला है, जिसके तहत 660 मेगावाट क्षमता वाले बिजली संयंत्र की स्थापना की जानी है।

बीजीआर एनर्जी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे निगम से 23 अप्रैल 2021 का एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि बैंक गारंटी जमा न किए जाने के कारण ठेके से संबंधित अभिरुचि पत्र (एलओआई) को रद्द कर दिया गया है और पांच करोड़ रुपये की जमानत राशि जब्त कर ली गई है।

बयान के मुताबिक कंपनी ने इसके खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BGR Energy cancels EPC contract for 660 MW power plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे