बेंगलुरु की स्टार्ट-अप ने पेश की 15 मिनट से कम में चार्ज होने वाली बैटरी

By भाषा | Published: March 2, 2021 05:29 PM2021-03-02T17:29:06+5:302021-03-02T17:29:06+5:30

Bengaluru start-up introduced a battery to be charged in less than 15 minutes | बेंगलुरु की स्टार्ट-अप ने पेश की 15 मिनट से कम में चार्ज होने वाली बैटरी

बेंगलुरु की स्टार्ट-अप ने पेश की 15 मिनट से कम में चार्ज होने वाली बैटरी

बेंगलुरु, दो मार्च बेंगलुरु की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्ट-अप लॉग 9 मैटिरियल्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी प्रौद्योगिकी पेश की है। कंपनी का दावा है कि यह दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को 15 मिनट से कम में चार्ज कर देगी।

कंपनी ने कहा कि लॉग 9 की टीम ने अपनी सामूहिक विशेषज्ञता तथा सुपरकैपासिटर प्रौद्योगिकी और ‘ग्राफीन’ के ज्ञान के आधार पर इस बैटरी का विकास किया है। यह नैनो प्रौद्योगिकी कंपनी ‘ग्राफीन’ में विशेषज्ञता रखती है।

कंपनी ने कहा कि ये बैटरियां न सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाएंगी बल्कि ये 15 साल से अधिक समय तक चलेंगी थी। इससे प्रति किलोमीटर बैटरी की लागत घटेगी।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-रुड़की (आईआईटी-रुड़की) से निकली इस स्टार्ट-अप कंपनी की योजना अगले वित्त वर्ष के अंत तक इन बैटरी पैक्स को 3,000 से अधिक वाहनों में लगााने का है। वित्त वर्ष 2022-23 तक इस बैटरियों को 20,000 से अधिक वाहनों में लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru start-up introduced a battery to be charged in less than 15 minutes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे