Bengaluru Metro Rail Corporation Limited: 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये?, कांग्रेस सरकार ने दिया झटका?, मेट्रो रेल किराये में 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2025 20:52 IST2025-02-08T20:51:31+5:302025-02-08T20:52:27+5:30
किराया निर्धारण समिति ने 16 दिसंबर, 2024 को संशोधित किराया ढांचे की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

file photo
बेंगलुरुः बेंगलुरुमेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने किराया निर्धारण समिति की सिफारिश पर शनिवार को मेट्रो रेल किराये में लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणाा की, जो रविवार से लागू होगी। बीएमआरसीएल की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसने भीड़भाड़ और सामान्य समय के लिए अलग-अलग किराया भी पेश किया है। अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है। बीएमआरसीएल ने कहा, ‘‘किराया निर्धारण समिति ने 16 दिसंबर, 2024 को संशोधित किराया ढांचे की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मेट्रो रेलवे ओएंडएम अधिनियम की धारा 37 के अनुसार, किराया निर्धारण समिति द्वारा की गई सिफारिशें मेट्रो रेलवे प्रशासन के लिए बाध्यकारी होंगी।’’ इसने कहा कि तदनुसार, बीएमआरसीएल बोर्ड की उचित मंजूरी के साथ संशोधित किराया नौ फरवरी, 2025 से लागू होगा।