बंगाल का आर्थिक भविष्य निवेशक अनुकूल परिवेश पर निर्भर: ठाकुर

By भाषा | Updated: January 4, 2021 20:40 IST2021-01-04T20:40:43+5:302021-01-04T20:40:43+5:30

Bengal's economic future depends on investor friendly environment: Thakur | बंगाल का आर्थिक भविष्य निवेशक अनुकूल परिवेश पर निर्भर: ठाकुर

बंगाल का आर्थिक भविष्य निवेशक अनुकूल परिवेश पर निर्भर: ठाकुर

नयी दिल्ली, चार जनवरी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार कहा कि पश्चिम बंगाल का आर्थिक भविष्य निवेशक अनुकूल और सक्रिय नीति परिवेश पर निर्भर है। ये चीजें कंपनियों को निवेश के लिये प्रोत्साहित करती हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में पश्चिम बंगाल की जनता को निर्णय करना है और निर्णायक कदम उठाना है।

ठाकुर ने राज्य की मौजूदा सरकार की एक तरह से आलोचना करते हुए कहा कि प्रत्येक बंगाली को यह पूछने की जरूरत है कि उद्योगपति क्यों पश्चिम बंगाल में निवेश करने से हिचकते हैं और कंपनियों को निर्बाध कारोबार की अनुमति क्यों नहीं दी जाती। राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आखिर कब बंगाल उद्यमियों और स्टार्टअप के लिये अनुकूल परिवेश बनाएगा? या उन्हें स्थानीय गुंडे परेशान करेंगे और उन पर हमले करेंगे? कबतक स्थानीय नेतृत्व ईमानदार पेशेवरों और उनकी कंपनियों को परेशान करेंगे ? क्या बंगाल विघटनकारी राजनीति या विघटनकारी नवोन्मेष के लिये जाना जाता रहेगा?

ठाकुर ने कोलकाता में बंगाल चैंबर ऑफ कामर्स को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बंगालियों को निर्णय करने, चर्चा करने और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है। बंगाल का आर्थिक भविष्य निवेशक अनुकूल और सक्रिया नीतिगत परिवेश पर निर्भर है जो कंपनियों को आकर्षित करता है।’’

नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने साहसिक, निर्णायक और सोच-विचारकर फैसले किये...वर्ष 2014 में जब हम सत्ता में आये, हमें विरासत में ऐसी अर्थव्यवस्था मिली जिसकी गिनती ‘पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं’ में होती थी। विदेशी निवेशक भारत से पैसा निकाल रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हर देश और हर कंपनी भरोसेमंद भागीदार चाहता है और वह भागीदार भारत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal's economic future depends on investor friendly environment: Thakur

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे