बंगाल दुनिया के लिये निवेश का गंतव्य

By भाषा | Updated: February 8, 2021 22:49 IST2021-02-08T22:49:14+5:302021-02-08T22:49:14+5:30

Bengal is an investment destination for the world | बंगाल दुनिया के लिये निवेश का गंतव्य

बंगाल दुनिया के लिये निवेश का गंतव्य

कोलकाता, आठ फरवरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है और यह दुनिया के लिये भविष्य के निवेश का गंतव्य है।

उन्होंने 72,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली ढांचागत परियोजनाओं की घोषणा करते हुए यह बात कही। इन परियोजनाओं से 3.29 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। बनर्जी ने कहा कि पिछले पांच साल में राज्य में 1.5 करोड़ से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं। इतनी ही संख्या में रोजगार के अवसर लोगों को उपलब्ध कराये गये हैं।

उन्होंने नेताजी इंडोर स्टेडियम में पश्चिम बंगाल युवा और खेल विभाग के कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘बंगाल निवेश और रोजगार के लिये पूरी दुनिया का गंतव्य है।’’ बनर्जी ने कहा, ‘‘पुरूलिया में रघुनाथपुर में जंगलमहल औद्योगिक शहर के लिये 62,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आया है।’’

उन्होंने दक्षिण 24 परगना के फालटा में 100 एकड़ में औषधि पार्क, बजबज में औद्योगिक पार्क और कूचबिहार के मेखलीगंज में वृहत औद्योगिक पार्क तथा बांकुड़ा में वरजोरा औद्योगिक पार्क के चौथे चरण की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में वैसे लोगों की संख्या 40 प्रतिशत बढ़ी है जिनके पास रोजगार नहीं है, वहीं राज्य में गरीबी में 40 प्रतिशत की कमी आयी है।उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग यहां आकर झूठ बोलते हैं, उन्हें इस तथ्य को भी जानना चाहिए। यह तथ्य भारत सरकार के रिकार्ड में उपलब्ध है।’’

बनर्जी ने डिजिटल तरीके से कुछ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal is an investment destination for the world

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे