बीडीआर फार्मा ने कोविड-19 की दवा 2-डीजी के लिए डीआरडीओ के साथ लाइसेंस समझौता किया
By भाषा | Updated: July 26, 2021 14:29 IST2021-07-26T14:29:44+5:302021-07-26T14:29:44+5:30

बीडीआर फार्मा ने कोविड-19 की दवा 2-डीजी के लिए डीआरडीओ के साथ लाइसेंस समझौता किया
नयी दिल्ली, 26 जुलाई बीडीआर फार्मा ने सोमवार को कहा कि उसने देश में कोविड-19 की दवा 2 डीऑक्सी डी ग्लूकोज (2-डीजी) के निर्माण एवं वितरण के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ लाइसेंस समझौता किया है।
बीडीआर फार्मा ने देश में 2-डीजी के निर्माण, वितरण और विपणन के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई) और डीआरडीओ के परमाणु चिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएनएमएएस) के साथ एक समझौता किया है।
भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने पिछले महीने कोविड-19 रोगियों के इलाज में सहायक चिकित्सा के रूप में 2-डीजी के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।