बीबीएनएल ने 19,041 करोड़ रुपये की भारतनेट परियोजना के लिए बोली की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ाई

By भाषा | Published: August 31, 2021 04:01 PM2021-08-31T16:01:41+5:302021-08-31T16:01:41+5:30

BBNL extends bidding date till September 14 for Rs 19,041 crore BharatNet project | बीबीएनएल ने 19,041 करोड़ रुपये की भारतनेट परियोजना के लिए बोली की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ाई

बीबीएनएल ने 19,041 करोड़ रुपये की भारतनेट परियोजना के लिए बोली की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ाई

सार्वजनिक क्षेत्र की भारत ब्रॉडबैंक नेटवर्क लि. (बीबीएनएल) ने 19,041 करोड़ रुपये की भारतनेट ब्रॉडबैंड परियोजना के लिए बोली की तारीख बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी। संभावित बोलीदाताओं ने इस परियोजनाओं को लेकर 2,000 से अधिक पूछताछ की हैं, जिसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बोली की तारीख को संभवत: और आगे बढ़ाना पड़ सकता है क्योंकि परियोजना को लेकर जो पूछताछ की गई है उनकी दूरसंचार विभाग भी जांच- परख करेगा। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है। बीबीएनएल द्वारा प्रकाशित सूचना के अनुसार, परियोजना के लिए बोली की तारीख को 24 अगस्त से बढ़ाकर 14 सितंबर किया गया है। बीबीएनएल ने सार्वजनिक-निजी-भागीदारी में भारतनेट के विकास के लिए वैश्विक बोलियां आमंत्रित की थीं। इसमें सृजन से लेकर अद्यतन, परिचालन, रखरखाव और इस्तेमाल शामिल है। यह बोली 16 राज्यों में नौ अलग-अलग पैकेज के लिए मांगी गई थी। इसमें रियायत की अवधि 30 साल है। सरकार ने इस परियोजना के व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) के लिए 19,041 करोड़ रुपये की राशि रखी है। परियोजना के तहत सरकार का लक्ष्य केरल, कर्नाटक, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश के 3.61 लाख गांवों (ग्राम पंचायतों सहित) तक भारतनेट पहुंचाने का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BBNL extends bidding date till September 14 for Rs 19,041 crore BharatNet project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BBNL