बाटा इंडिया का पहली तिमाही में घाटा कम होकर 69 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: August 11, 2021 23:13 IST2021-08-11T23:13:42+5:302021-08-11T23:13:42+5:30

Bata India's first quarter loss narrows to Rs 69 crore | बाटा इंडिया का पहली तिमाही में घाटा कम होकर 69 करोड़ रुपये पर

बाटा इंडिया का पहली तिमाही में घाटा कम होकर 69 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 11 अगस्त जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी, बाटा इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा घटकर 69.47 करोड़ रुपये रहा।

बाटा इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 100.88 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का परिचालन से होने वाली आय लगभग दोगुनी होकर 267.04 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 135.07 करोड़ रुपये थी।

सूचना में कहा गया है, “कोविड-19 की दूसरी लहर और उसके बाद लगाये गये लॉकडाऊन के कारण खुदरा दुकानों में बिक्री काफी हद तक कम रही। हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री मजबूत बनी रही और प्रतिबंधों के बावजूद इसमें तेजी देखी गयी।”

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, बाटा इंडिया के सीईओ गुंजन शाह ने कहा कि पहली तिमाही में बाटा सहित देश भर के व्यवसायों के लिए कुछ चुनौतियां थीं। उन्होंने कहा,‘‘हमारी खुदरा दुकानें बड़े पैमाने पर बंद थी, हम अपनी वेबसाइट, ऑनलाइन मार्केट प्लेस, बाटा चैटशॉप और बाटा स्टोर ऑन व्हील्स जैसे वैकल्पिक चैनलों के माध्यम से अपने ग्राहकों की सेवा दे रहे थे।’’

उन्होंने कहा कि इन माध्यमों से होने वाली बिक्री से कंपनी को महामारी की दूसरी लहर से कारोबार पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने में मदद मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bata India's first quarter loss narrows to Rs 69 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे