नयी दिल्ली, 24 मार्च बार्बिक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के पहले दिन बुधवार को 1.33 गुना अभिदान प्राप्त हुआ है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, बिक्री के लिए रखे गये 453 करोड़ रुपये के 49,99,609 शेयरों के मुकाबले 66,46,830 शेयरों के लिए बोली लगायी गई।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 37 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को सात प्रतिशत अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए रखे गये शेयरों को 6.14 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 54,57,470 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है।
इस पेशकश के लिए मूल्य दायरा 498 से 500 रुपये प्रति शेयर है।
बार्बिक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 203 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।