Banke Bihari Temple of Vrindavan: विदेशी चंदा मिलने का रास्ता साफ?, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को मिला एफसीआरए लाइसेंस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2025 13:06 IST2025-01-25T13:05:48+5:302025-01-25T13:06:35+5:30

Banke Bihari Temple of Vrindavan: गृह मंत्रालय ने उचित आवेदन और अदालत की मंजूरी के बाद एफसीआरए के तहत विदेशी धन प्राप्त करने का लाइसेंस दिया है।

Banke Bihari Temple of Vrindavan Path cleared receiving foreign donations gets FCRA license uttar pradesh sarkar | Banke Bihari Temple of Vrindavan: विदेशी चंदा मिलने का रास्ता साफ?, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को मिला एफसीआरए लाइसेंस

Banke Bihari Temple

Highlightsमंदिर का प्रबंधन पहले पुजारियों का एक परिवार करता था। यह निजी प्रबंधन के अधीन था।सभी गैर सरकारी संगठनों को एफसीआरए के तहत पंजीकरण कराना होता है।

Banke Bihari Temple of Vrindavan: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम यानी एफसीआरए के तहत लाइसेंस प्रदान किया है ताकि वह विदेश से धन प्राप्त कर सके। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंदिर का प्रबंधन फिलहाल एक अदालत कर रही है, जिसने एक प्रबंधन समिति गठित की है। सूत्रों ने बताया कि इस मंदिर को एफसीआरए, 2010 के तहत लाइसेंस दिया गया है। मौजूदा प्रबंधन समिति ने एफसीआरए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इस मंदिर का प्रबंधन पहले पुजारियों का एक परिवार करता था। यह निजी प्रबंधन के अधीन था।

गृह मंत्रालय ने उचित आवेदन और अदालत की मंजूरी के बाद एफसीआरए के तहत विदेशी धन प्राप्त करने का लाइसेंस दिया है। सूत्रों ने बताया कि आवेदन के अनुसार, मंदिर को अपने खजाने में काफी विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई और वह विदेश से दान स्वीकार करने का इच्छुक है। कानून के अनुसार, विदेशी दान प्राप्त करने वाले सभी गैर सरकारी संगठनों को एफसीआरए के तहत पंजीकरण कराना होता है।

Web Title: Banke Bihari Temple of Vrindavan Path cleared receiving foreign donations gets FCRA license uttar pradesh sarkar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे