बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक अधिकारी करेंगे विरोध-प्रदर्शन

By भाषा | Updated: November 22, 2021 19:35 IST2021-11-22T19:35:08+5:302021-11-22T19:35:08+5:30

Bank officials will protest against privatization of banks | बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक अधिकारी करेंगे विरोध-प्रदर्शन

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक अधिकारी करेंगे विरोध-प्रदर्शन

कोलकाता, 22 नवंबर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की निजीकरण योजना के खिलाफ संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की है।

एआईबीओसी के महासचिव सौम्य दत्ता ने सोमवार को इस विरोध-प्रदर्शन की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में बैंकों के निजीकरण का विधेयक पेश कर सकती है।

दत्ता ने कहा कि सरकार के इस कदम के पीछे कोई आर्थिक आधार नहीं है, यह पूर्ण रूप से ‘पूंजीपतियों’ को बैंक सौंपने के लिए लिया गया एक राजनीतिक फैसला है।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण से अर्थव्यवस्था के प्राथमिकता वाले क्षेत्र प्रभावित होंगे और स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) को ऋण के प्रवाह पर असर पड़ेगा।

दत्ता ने कहा, ‘‘सरकार के इस कदम के विरोध में एआईबीओसी 24 नवंबर से ‘भारत यात्रा’ शुरू करने जा रहा है। यह यात्रा 29 नवंबर को जंतर-मंतर पर संपन्न होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank officials will protest against privatization of banks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे