बैंक ऑफ इंडिया ने 23 खिलाड़ियों को नियुक्ति दी

By भाषा | Updated: March 1, 2021 17:11 IST2021-03-01T17:11:01+5:302021-03-01T17:11:01+5:30

Bank of India appoints 23 players | बैंक ऑफ इंडिया ने 23 खिलाड़ियों को नियुक्ति दी

बैंक ऑफ इंडिया ने 23 खिलाड़ियों को नियुक्ति दी

मुंबई, एक मार्च सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने विभिन्न खेलों से जुड़े 23 खिलाड़ियों को लिपिक और अधिकारी ग्रेड में नियुक्ति दी है।

बैंक ने विभिन्न खेलों मसलन तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, जिमनास्टिक्स, कुश्ती, तैराकी, भारोत्तोलन और टेबल टेनिस के खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए थे।

बैंक ने बयान में कहा कि अभ्यार्थियों का चयन विभिन्न श्रेणियों मसलन ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप, एशियन चैंपियनशिप, यूथ ओलंपिक चैंपियनशिप और पुलिस से किया गया।

बीओआई के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ए के पाठक ने कहा, ‘‘हमें करीब 3,000 आवेदन मिले। इनमें से 2,500 लिपिक पद के लिए और 500 अधिकारी वर्ग के लिए थे। अंतिम चयन प्रक्रिया के बाद 11 अभ्यार्थियों का चयन अधिकारी ग्रेड के लिए और 12 का लिपिक ग्रेड में किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank of India appoints 23 players

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे