बैंक ऑफ बड़ौदा ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 6.50 प्रतिशत किया
By भाषा | Updated: October 7, 2021 21:23 IST2021-10-07T21:23:18+5:302021-10-07T21:23:18+5:30

बैंक ऑफ बड़ौदा ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 6.50 प्रतिशत किया
मुंबई, सात अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने आवास ऋण पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.75 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत कर दिया है।
बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नयी दर ग्राहकों के लिए 31 दिसंबर, 2021 तक उपलब्ध रहेगी।
यह दर उन ग्राहकों को प्रदान की जाएगी जो नए ऋणों के लिए आवेदन कर रहे हैं, ऋण हस्तांतरण कर रहे हैं या अपने मौजूदा ऋणों को लौटाने के लिये कर्ज लेना चाहते हैं।
बैंक के महाप्रबंधक (ऋण और अन्य खुदरा संपत्ति) एच टी सोलंकी ने कहा, “हमारे ग्राहकों को इस त्योहारी सीजन में इस पेशकश से लाभ मिलेगा। इस घटी हुई ब्याज दर के साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा अब 31 दिसंबर, 2021 तक सीमित अवधि के लिए आवास ऋण की सभी श्रेणियों में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी दरों की पेशकश कर रहा है।”
बैंक ने कहा कि गृह ऋण पर शून्य प्रसंस्करण शुल्क को लेकर पेशकश पहले से ही मौजूद है और इसे 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।