बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो से संबद्ध ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटायी
By भाषा | Updated: March 15, 2021 16:13 IST2021-03-15T16:13:08+5:302021-03-15T16:13:08+5:30

बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो से संबद्ध ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटायी
मुंबई, 15 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने रेपो दर से संबद्ध ब्याज दर में सोमवार से 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.85 प्रतिशत से घटकर 6.75 प्रतिशत पर आ गयी है।
बैंक ने एक बयान में कहा कि इस संशोधन के बाद आवास ऋण पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत और कार ऋण पर 7 प्रतिशत हो गयी है। वहीं शिक्षा कर्ज पर ब्याज 6.75 प्रतिशत होगा।
बीओबी के महाप्रबंधक हर्षद कुमार सोलंकी ने कहा, ‘‘रेपो दर से संबद्ध ब्याज में कटौती से हमारा कर्ज ग्राहकों के लिये और सस्ता हो गया है। हमें उम्मीद है कि डिजिटल प्रक्रिया को लेकर हम जो प्रयास कर रहे हैं, उससे ग्रहक काफी प्रतिस्पर्धी दर पर तेजी और सुगमता से कर्ज ले सकेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।