बैंक लगातार चार दिन रहने वाले हैं बंद, जानिए क्या है कारण, निपटा लें शुक्रवार तक सभी काम

By विनीत कुमार | Published: March 10, 2021 09:00 AM2021-03-10T09:00:17+5:302021-03-10T09:00:17+5:30

बैंक 11 तारीख से 16 तारीख के बीच केवल एक दिन ही खुलेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े कामकाज पर खासा प्रभाव पड़ेगा।

Bank Holidays bank employee strike on 15 and 16 March, Bank may close for four days | बैंक लगातार चार दिन रहने वाले हैं बंद, जानिए क्या है कारण, निपटा लें शुक्रवार तक सभी काम

बैंक लगातार चार दिन रहने वाले हैं बंद (फाइल फोटो)

Highlightsदो सरकारी बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ बैंककर्मियों ने की है हड़ताल की घोषणाहड़ताल के कारण 15 और 16 मार्च को बैंक बंद रहेंगे, इससे पहले रविवार और दूसरे शनिवार की है छुट्टी11 मार्च से 16 मार्च के बीच महाशिवरात्रि की भी पड़ रही है छुट्टी, केवल एक दिन बैंक में होगा कामकाज

बैंक से जुड़े अगर आपके जरूरी काम हैं तो इसी हफ्ते शुक्रवार तक इसे निपटाने की कोशिश करें। दरअसल, चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसका बड़ा कारण बैंककर्मियों की हड़ताल है, जिसका ऐलान किया गया है। बैंक कर्मचारी यूनियनों की ओर से दो दिनों की हड़ताल की घोषणा की गई है।

ये हड़ताल सरकार के उस फैसले के विरोध में बुलाई गई है जिसके तहत IDBI सहित दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जाना है। इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी साल बजट में घोषणा भी थी। 

सरकार पहले ही 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर उसका निजीकरण कर चुकी है। बैंक कर्मचारी यूनियनों की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है।

Bank Holidays: बैंक के हड़ताल कब हैं?

निजीकरण के विरोध में सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इसका आह्वान नौ बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने किया है। 

इन यूनियनों में एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईबीओसी, एनओबीडब्ल्यू, एनओबीओ और एआईएनबीओएफ शामिल हैं। जाहिर तौर पर इसका असर कामकाज पर होगा। ये हड़ताल देशव्यापी है।

इस हड़ताल से उन बैंक ग्राहकों को भी परेशानी हो सकती है, जिन्हें ब्रांच में जाकर कोई काम करना है। बता दें कि 15 और 16 मार्च सोमवार और मंगलवार के दिन हैं। इससे पहले 14 मार्च को रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे जबकि 13 तारीख को दूसरा शनिवार है। इस तरह देखें तो लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

ऐसे में 10 तारीख से 16 तारीख के बीच अब केवल दो दिन काम हो सकेंगे। बीच में 11 मार्च को महाशिवरात्रि होने से छुट्टी रहेगी। दिल्ली में हालांकि, इस दिन बैंक खुले रहेंगे। चार दिनों तक बैंक बंद रहने का असर एटीएम पर भी दिख सकता है।

Web Title: Bank Holidays bank employee strike on 15 and 16 March, Bank may close for four days

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे