बैक बोर्ड ने सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशकों के पद के लिये 10 नामों की सिफारिश की

By भाषा | Updated: July 3, 2021 23:22 IST2021-07-03T23:22:30+5:302021-07-03T23:22:30+5:30

bank board recommends 10 names for the post of executive directors in public sector banks | बैक बोर्ड ने सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशकों के पद के लिये 10 नामों की सिफारिश की

बैक बोर्ड ने सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशकों के पद के लिये 10 नामों की सिफारिश की

नयी दिल्ली, तीन जुलाई बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कार्यकारी निदेशकों के पद पर नियुक्ति के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के 10 महाप्रबंधकों के नाम की सिफारिश की है।

बीबीबी को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में उच्च पदों पर नियुक्ति के लिये उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश का काम दिया गया है। ब्यूरो ने कार्यकारी निदेशकों के पद पर नियुक्ति के लिये दो दिन में 40 उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया।

छांटे गये उम्मीदवारों की सूची को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी लेने के लिये वित्तीय सेवाओं के विभाग को भेजा जायेगा।

बैंक बोर्ड ब्यूरो ने जारी एक अधिसूचना में कहा की विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्ति के लिये ब्यूरो ने दो दिन में सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के 40 उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया।

ब्यूरो ने इसके बाद जिन नामों की आगे सिफारिश की है उनमें -- रजनीश कर्नाटक, जोयदीप दत्त राय, निधु सक्सेना, कल्याण कुमार, अश्विनी कुमार, रामजस यादव, अशीष पांडे, अशोक चंद्रा, ए वी रामा राव और शिव बजरंग सिंह -- शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: bank board recommends 10 names for the post of executive directors in public sector banks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे