बंधन बैंक ने सैन्यकर्मियों को बैंक सेवाएं देने के लिये समझौता किया

By भाषा | Updated: January 5, 2021 22:45 IST2021-01-05T22:45:08+5:302021-01-05T22:45:08+5:30

Bandhan Bank tied up to provide bank services to military personnel | बंधन बैंक ने सैन्यकर्मियों को बैंक सेवाएं देने के लिये समझौता किया

बंधन बैंक ने सैन्यकर्मियों को बैंक सेवाएं देने के लिये समझौता किया

कोलकाता, पांच जनवरी निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने सैन्य कर्मियों को बैंक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि सैन्यकर्मी शून्य राशि के साथ वेतन खाता रख सकते हैं।

साथ ही उन्हें अन्य पेशकश की जाएगी। इसमें एक लाख रुपये से अधिक जमा पर 6 प्रतिशत ब्याज, किसी भी एटीएम पर असीमित लेन-देन, शौर्य वीजा प्लेटिनल डेबिट कार्ड और असीमित मुफ्त एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर)/आरटीजीएस (राइट टाइम ग्रॉस सेटलमेंट)/आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा)/डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) की सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा बंधन बैंक शौर्य वेतन खाते के तहत सैन्य कर्मियों और उनकी संपत्ति को संरक्षण दिया जाएगा। इसमें 30 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, एक करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा, खाताधारक की दुर्घटना में मौत होने पर आश्रित बच्चे को चार साल तक एक लाख रुपये सालाना का मुफ्त शिक्षा का लाभ शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bandhan Bank tied up to provide bank services to military personnel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे