Bakingo: 130 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए, 10 नए शहरों में प्रवेश करने की योजना, कंपनी 75 ‘डार्क किचन’ से 150 तक विस्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2023 02:54 PM2023-11-13T14:54:34+5:302023-11-13T14:55:33+5:30

Bakingo: निवेश के साथ कंपनी 75 ‘डार्क किचन’ से 150 तक विस्तार करेगी। इसके अलावा वह 10 नए शहरों में प्रवेश उतरकर अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी।

Bakingo Online Cake Delivery Bakingo has raised US$16 million over Rs 130 crore from Fairing Capital | Bakingo: 130 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए, 10 नए शहरों में प्रवेश करने की योजना, कंपनी 75 ‘डार्क किचन’ से 150 तक विस्तार

सांकेतिक फोटो

Highlightsविशेष ब्रांड स्टोर खोलने की भी योजना बना रही है।राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी बेकरी और गिफ्टिंग मंच बनने की स्थिति में हैं।आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने में मदद करेगा।

Bakingo: ऑनलाइन बेकरी उत्पाद विक्रेता बेकिंगो ने फेयरिंग कैपिटल से 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर (130 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाए हैं। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इस निवेश के साथ कंपनी 75 ‘डार्क किचन’ से 150 तक विस्तार करेगी। इसके अलावा वह 10 नए शहरों में प्रवेश उतरकर अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी।

बयान में कहा गया कि कंपनी ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने और उत्पादन व आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ाने के वास्ते प्रौद्योगिकी में निवेश करने के लिए विशेष ब्रांड स्टोर खोलने की भी योजना बना रही है। बेकिंगो के सह-संस्थापक हिमांशु चावला ने कहा, ‘‘ हम राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी बेकरी और गिफ्टिंग मंच बनने की स्थिति में हैं।

फेयरिंग कैपिटल का यह पूंजी निवेश हमें अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने में मदद करेगा।’’ चावला ने 2016 में श्रेय सहगल और सुमन पात्रा के साथ मिलकर बेकिंगो की स्थापना की थी।

फेयरिंग कैपिटल के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर श्रॉफ ने कहा, ‘‘ हिमांशु, श्रेय, सुमन और बेकिंगो टीम ने करीब 200 करोड़ रुपये का लाभदायक ब्रांड बनाया है जो लगातार देशभर में ग्राहकों को बेहतर अनुभव देता है।’’ श्रॉफ कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल होंगे। 

Web Title: Bakingo Online Cake Delivery Bakingo has raised US$16 million over Rs 130 crore from Fairing Capital

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे