बजाज फिनसर्व का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 833 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Published: July 21, 2021 04:35 PM2021-07-21T16:35:31+5:302021-07-21T16:35:31+5:30

Bajaj Finserv Q1 net profit down 31 per cent at Rs 833 crore | बजाज फिनसर्व का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 833 करोड़ रुपये पर

बजाज फिनसर्व का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 833 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 21 जुलाई बजाज फिनसर्व लि. का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 833 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,215 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय भी घटकर 13,949 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,192 करोड़ रुपये थी।

बजाज फिनसर्व के एकीकृत तिमाही नतीजों में उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियों बजाज फाइनेंस लि., बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. के आंकड़े भी शामिल हैं।

तिमाही के दौरान बजाज फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. का शुद्ध लाभ 8.4 प्रतिशत घटकर 362 करोड़ रुपये तथा बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. का शुद्ध लाभ 35.4 प्रतिशत घटकर 84 करोड रुपये रह गया।

बजाज फिनसर्व ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बजाज फिनसर्व डायरेक्ट लि. में 342 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Finserv Q1 net profit down 31 per cent at Rs 833 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे