बजाज ऑटो का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: January 21, 2021 18:16 IST2021-01-21T18:16:15+5:302021-01-21T18:16:15+5:30

Bajaj Auto's December quarter net profit up 23 percent at Rs 1,556 crore | बजाज ऑटो का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये पर

बजाज ऑटो का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये पर

मुंबई, 21 जनवरी बजाज ऑटो का दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 17 प्रतिशत बढ़कर 8,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,640 करोड़ रुपये रही थी।

दिसंबर, 2020 की तिमाही में कंपनी की कुल वाहन बिक्री नौ प्र्रतिशत बढ़कर 13,06,810 इकाई रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,02,486 इकाई रही थी।

घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 5,85,469 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,42,978 इकाई रही थी। वहीं कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 65 प्रतिशत घटकर 96,736 इकाई से 34,230 इकाई रह गई।

कंपनी की घरेलू बाजार में कुल बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 6,19,699 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 6,39,714 इकाई रही थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात बढ़कर 6,87,000 इकाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का निर्यात का सबसे ऊंचा स्तर है। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2020 की तिमाही में घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में उसकी हिस्सेदारी 18.6 प्रतिशत थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Auto's December quarter net profit up 23 percent at Rs 1,556 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे